अमरोहा : जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दरअसल, गजरौला क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सुल्तानठेर निवासी अशोक (28) पुत्र नानक चंद का शव हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दियावली खालसा और धौरिया के बीच स्थित गंगा बांध के किनारे एक खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका हुआ था. इस दौरान खेतों की तरफ काम करने जा रहे ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी.
सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीण इकठ्ठे होकर घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान के तहत मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की पहचान हुई. फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अशोक अविवाहित था, वह सोमवार शाम से लापता था. अशोक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. युवक की मौत से मां कमला देवी समेत परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. कोतवाली वरुण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में मां बनी हत्यारिन; 6 साल की बेटी की गला घोंटकर की हत्या, बेटे पर भी जानलेवा हमला, ये थी वजह