मेरठ : यूपी के मेरठ में जाम के झाम से मुक्ति के लिए अब एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने खास प्लान बनाया है. अब भीड़भाड़ वाले चौराहों को महकमे के अफसरों को गोद दे दिया है. कुल 10 चौराहे चिन्हित किए गये हैं जहां जाम की समस्या बनी रहती है.
पश्चिमी यूपी का मेरठ एक ऐसा शहर है जहां से लाखों की संख्या में वाहन हर दिन अन्य जनपदों के लिए होकर गुजरते हैं. ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने शहर के मुख्य 10 चौराहों को चिन्हित करके उन्हें अपने महकमे के अधिकारियों को इस आशय से गोद दे दिया है, जिससे कि लोगों को आवाजाही में दिक्क़त न हो.
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि शहर के बेगमपुल चौराहे को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को गोद दिया गया है. मेरठ के तेजगढी चौराहे पर भी आवाजाही में लोगों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है. यहां एसपी क्राइम अवनीश कुमार को जाम के झाम से मुक्ति के लिए प्रयास करने होंगे.
इन्हें दी गई जिम्मेदारी :
- शहर के भीड़भाड़ वाले हापुड़ अड्डा चौराहा एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा को गोद दिया गया है.
- मेरठ के बिजली बंबा चौराहे की जिम्मेदारी सीओ क्राइम नवीना शुक्ला को दी गई है.
- कंकरखेड़ा बाईपास चौराहा को दौराला के सीओ प्रकाश चंद को दिया गया है.
- टैंक चौराहा की कमान सीओ कैंट संतोष कुमार को सौंपी गई है.
- रेलवे रोड़ की जिम्मेदारी सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार को सौंपी गई है.
- शहर के फुटबाल चौक पर काफी जाम रहता है. यहां सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को जेल चुंगी चौराहे की जिम्मेदारी दी गई है.
एसएसपी ने इस बारे में सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं, कि शाम को साढ़े 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक चौराहों पर ट्रैफिक का हाल जानें व वहां पर्याप्त व्यवस्था करें ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई समस्या न हो. निश्चित समय अवधि के अतिरिक्त वहां यातायात सामान्य ढंग से रहे, इसके लिए भी आवश्यक कदम इन अधिकारियों को उठाने होंगे.
इस बारे में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एसएसपी के तहत निर्देश मिले हैं उनको फॉलो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब स्वयं अधिकारी भी चौराहों पर होंगे तो निश्चित ही इसका प्रभाव पड़ेगा. यातायात कर्मी पहले ही अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन अब उनमें भी अधिक जोश और उत्साह रहेगा.
बता दें कि शहर के हापुड अड्डा, लिसाडी गेट क्षेत्र, भूमिया पुल, ब्रहमपुरी, फुटबाल चौक, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, खैर नगर चौराहा, बुढाना गेट चौराहा, लिसाडी गेट, बेगमपुल पर दिन भर आवाजाही में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां अब विशेष ध्यान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रिसर्च रैंकिंग में चमका BHU; रसायन विज्ञान शोध में देश में तीसरा स्थान, अमेरिका ने जारी की रैंकिंग