मथुरा : इंस्टाग्राम पर विज्ञापन दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर क्राइम और पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने 7 लग्जरी गाड़ियों के साथ मास्टरमाइंड अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जो गाड़ियों को रेंट पर चलाने का झांसा देता था. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर विज्ञापन दिखाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. जनपद साइबर क्राइम पुलिस और कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो इंस्टाग्राम के जरिए विज्ञापन दिखाकर गाड़ियों को रेंट पर चलने का झांसा देता था. बाद में गाड़ी मालिक से गाड़ी देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी. पुलिस ने मौके पर से 7 लग्जरी गाड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वरुण बंसल निवासी कृष्णा नगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वेबसाइट 'Orry cars' बनाई थी. इस पर विज्ञापन दिखाकर लोगों को अपनी गाड़ी रेंट पर देने के बदले हजारों रुपए किराए देने की बात तय करते थे. बाद में लग्जरी गाड़ी मिलने के बाद गाड़ी मालिक को 2 महीने तक किराया दिया जाता था. उसके बाद गाड़ी मालिक को फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती थी.
23 मार्च को वरुण बंसल के खिलाफ क्राइम ब्रांच में प्रार्थना पत्र दिया गया. डीआईजी ने जांच कराकर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई. सोमवार को पुलिस ने वरुण बंसल को गिरफ्तार किया और मौके पर ले जाकर गैराज से 7 लग्जरी गाड़ी, इनोवा टोयोटा क्रिस्ट बरामद की. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है.
डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि साइबर क्राइम और थाना पुलिस की मदद से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया, मौके पर से 7 लग्जरी गाड़ी बरामद की गई है गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : गजब का चोर; बुलेट छोड़कर ओमनी वैन लेकर भागा, देखता रह गया वाहन मालिक