ETV Bharat / state

लखनऊ में IPL मैच आज; रात 12 बजे तक शहर में रूट डायवर्जन लागू, यहां देख लें रूट मैप नहीं तो फंस सकते हैं - LUCKNOW TRAFFIC ROUTE DIVERSION

शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन छोटे-बड़े प्रतिबंधित रहेंगे

ETV Bharat
यातायात डायवर्जन रात 12:00 बजे तक लागू रहेगा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 2:30 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 2:44 PM IST

5 Min Read

लखनऊ : राजधानी के इकाना स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच मुकाबला है. जिसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने रात 12 बजे तक डायवर्जन लागू किया है.

रोडवेज बसें/प्राइवेट बसें व्यवसायिक वाहन :

  • शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) रोक रहेगा. अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे.
  • निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी.
  • सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैण्ट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से.
  • रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे.
  • मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी एवं सड़क की दाईं ओर चलेंगी.

आटो/ई-रिक्शा :

1. ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है. ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा.
2. आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे.
3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/ऑटों अहमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे.
4. सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएँ मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे.
5. किसी भी दशा में अहमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारें न बैठाएं.

ओला/ऊबर व अन्य किरायें के वाहन :

1. सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएं और न ही सवारी उतारें.
2. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे.
3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे.

निजी वाहन

  • जिन वाहन मालिकों के पास वाहन पास होगा, वह अहमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.
  • जिनके पास वाहन पास उपलब्ध नहीं है, वह भी अहमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे. उनमें से पहले आने वाले वाहन मालिकों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा. प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी.
  • समस्त दो पहिया वाहन अहमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें.

अन्य :

  • वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे.
  • स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाए.
  • वाहनों का प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग एवं क्लैम्प लगाने की कार्यवाही की जायेगी.
  • टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा.
  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें. मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे.
  • मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा. अतः पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आयें. ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आएं. हार्ड कॉपी न होने पर प्रवेश निषेध होगा.
  • मैच प्रारम्भ होने के 3 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा, अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जाएगा, फिर प्रवेश अनुमान्य़ नहीं होगा. स्टेडियम में दुबारा प्रवेश अनुमान्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबार स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहाँ निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे.
  • कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा.
  • सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि आईसीसी/वीसीसीआई के निर्देशानुसार पूर्णतः प्रतिबन्धित है.

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने स्टेडियम के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम की तरफ जाएं अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. दर्शकों से अपील है कि 7.30 बजे से प्रारम्भ हो रहे मैच के लिए 2 से 4 बजे तक के पीक आवर से बचते हुए उसके पूर्व अथवा बाद में आने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें : यूपी के कई जिलों में आज से फिर सताएगी गर्मी, तराई वाले भागों में हो सकती बारिश

लखनऊ : राजधानी के इकाना स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच मुकाबला है. जिसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने रात 12 बजे तक डायवर्जन लागू किया है.

रोडवेज बसें/प्राइवेट बसें व्यवसायिक वाहन :

  • शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) रोक रहेगा. अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे.
  • निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी.
  • सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैण्ट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से.
  • रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे.
  • मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी एवं सड़क की दाईं ओर चलेंगी.

आटो/ई-रिक्शा :

1. ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है. ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा.
2. आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे.
3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/ऑटों अहमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे.
4. सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएँ मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे.
5. किसी भी दशा में अहमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारें न बैठाएं.

ओला/ऊबर व अन्य किरायें के वाहन :

1. सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएं और न ही सवारी उतारें.
2. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे.
3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे.

निजी वाहन

  • जिन वाहन मालिकों के पास वाहन पास होगा, वह अहमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.
  • जिनके पास वाहन पास उपलब्ध नहीं है, वह भी अहमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे. उनमें से पहले आने वाले वाहन मालिकों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा. प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी.
  • समस्त दो पहिया वाहन अहमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें.

अन्य :

  • वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे.
  • स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाए.
  • वाहनों का प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग एवं क्लैम्प लगाने की कार्यवाही की जायेगी.
  • टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा.
  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें. मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे.
  • मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा. अतः पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आयें. ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आएं. हार्ड कॉपी न होने पर प्रवेश निषेध होगा.
  • मैच प्रारम्भ होने के 3 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा, अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जाएगा, फिर प्रवेश अनुमान्य़ नहीं होगा. स्टेडियम में दुबारा प्रवेश अनुमान्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबार स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहाँ निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे.
  • कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा.
  • सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि आईसीसी/वीसीसीआई के निर्देशानुसार पूर्णतः प्रतिबन्धित है.

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने स्टेडियम के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम की तरफ जाएं अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. दर्शकों से अपील है कि 7.30 बजे से प्रारम्भ हो रहे मैच के लिए 2 से 4 बजे तक के पीक आवर से बचते हुए उसके पूर्व अथवा बाद में आने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें : यूपी के कई जिलों में आज से फिर सताएगी गर्मी, तराई वाले भागों में हो सकती बारिश

Last Updated : April 14, 2025 at 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.