लखनऊ : सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से महाराणा सांगा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को विभिन्न क्षत्रिय और सामाजिक संगठनों ने महासंग्राम यात्रा निकाली. 1090 चौराहे से जीपीओ हजरतगंज तक चली यात्रा में प्रदर्शनकारियों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
महासंग्राम यात्रा को रोकने के लिए पुलिस ने 1090 चौराहे पर भारी बंदोबस्त कर रखा था. पुलिस ने चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही प्रदर्शन कर रहे छतरी संगठनों को रोकने के लिए वज्र दल को भी तैनात किया था. प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय संगठनों का कहना था कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इशारे पर उनके सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छतरियां संगठन से जुड़े बलराज सिंह चौहान का कहना है कि यह प्रदर्शन केवल क्षत्रिय संगठन की तरफ से नहीं किया गया, बल्कि इसमें सभी धर्म, जाति के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आज यह एक परंपरा बन गई है कि देश के महान सपूतों और वीरों के खिलाफ कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी का नेता कुछ भी बोल देता है. अब तो संसद में भी उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज इसी के विरोध में न केवल क्षत्रिय संगठन, बल्कि समाज के हर जाति व धर्म के लोग इस महासंग्राम यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO; रील्स के लिए जान पर भी खेलूंगा...पटरी पर लेटा युवक और ऊपर से तेज रफ्तार में गुजरी ट्रेन