ETV Bharat / state

लालजी टंडन जयंती; मूल्यों, आदर्श और मर्यादाओं का पालन करने वाले व्यक्तित्व थे लालजी टंडन- CM योगी - LALJI TANDON BIRTH ANNIVERSARY

पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन को उनकी जयंती पर सीएम योगी ने किया याद.

ETV Bharat
पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन को उनकी जयंती पर नमन करते योगी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 1:45 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद रहे लालजी टंडन जी की जयंती पर हजरतगंज में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लालजी टंडन भारत माता के ऐसे सपूत हैं जो न केवल लखनऊ बल्कि देश-प्रदेश की राजनीति में लगभग 7 दशक तक अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी है. यह बहुत कठिन होता है कि सार्वजनिक जीवन में सम-विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए, राष्ट्रवाद के मूल्य का अनुसरण करते हुए लगातार कार्य करने की निष्ठा, यह सब स्वर्गीय लालजी टंडन के व्यक्तित्व में दिखाई देती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि याद करना कि जब भी व्यक्ति अपने मूल्यों, आदर्श और मर्यादाओं का पालन करके आगे बढ़ता है तो उसे शिखर तक पहुंचने में देर नहीं लगती है. यही स्वर्गीय लालजी टंडन के व्यक्तित्व में हम सबको देखने को मिलता है.

लखनऊ में एक सामान्य कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, नगर पालिका परिषद, पार्षद, विधान परिषद सदस्य, विधायक और मंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद के रूप में उनको देखा है. लालजी टंडन के लिए पीड़ित कोई भी हो किसी भी तबके का हो, उनके पास जाता था, तो उसकी मदद के लिए पार्टी की सीमाएं उनके लिए कभी बाधा नहीं बनती थी. वह उनकी मदद करते थे. वह हर व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे.

जो झलक उनकी लखनऊ में लोगों ने देखी, वहीं झलक उनकी राज्यपाल के तौर पर बिहार और मध्यप्रदेश के लोगों ने भी देखी. उन्होंने इसी मजबूती के साथ उन प्रदेश के लोगों के साथ भी संवाद बनाने का काम किया. उन्होंने हमेशा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी प्रकरण; लॉर्ड विश्वेश्वर केस को जिला जज की अदालत में ट्रांसफर करने की मांग खारिज

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद रहे लालजी टंडन जी की जयंती पर हजरतगंज में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लालजी टंडन भारत माता के ऐसे सपूत हैं जो न केवल लखनऊ बल्कि देश-प्रदेश की राजनीति में लगभग 7 दशक तक अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी है. यह बहुत कठिन होता है कि सार्वजनिक जीवन में सम-विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए, राष्ट्रवाद के मूल्य का अनुसरण करते हुए लगातार कार्य करने की निष्ठा, यह सब स्वर्गीय लालजी टंडन के व्यक्तित्व में दिखाई देती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि याद करना कि जब भी व्यक्ति अपने मूल्यों, आदर्श और मर्यादाओं का पालन करके आगे बढ़ता है तो उसे शिखर तक पहुंचने में देर नहीं लगती है. यही स्वर्गीय लालजी टंडन के व्यक्तित्व में हम सबको देखने को मिलता है.

लखनऊ में एक सामान्य कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, नगर पालिका परिषद, पार्षद, विधान परिषद सदस्य, विधायक और मंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद के रूप में उनको देखा है. लालजी टंडन के लिए पीड़ित कोई भी हो किसी भी तबके का हो, उनके पास जाता था, तो उसकी मदद के लिए पार्टी की सीमाएं उनके लिए कभी बाधा नहीं बनती थी. वह उनकी मदद करते थे. वह हर व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे.

जो झलक उनकी लखनऊ में लोगों ने देखी, वहीं झलक उनकी राज्यपाल के तौर पर बिहार और मध्यप्रदेश के लोगों ने भी देखी. उन्होंने इसी मजबूती के साथ उन प्रदेश के लोगों के साथ भी संवाद बनाने का काम किया. उन्होंने हमेशा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी प्रकरण; लॉर्ड विश्वेश्वर केस को जिला जज की अदालत में ट्रांसफर करने की मांग खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.