झांसी : यूपी में झांसी के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर दंपती के शव मिलने पर हड़कंप मच गया. दुर्गंध आने पर मोहल्लेवासियों की सूचना पर जब पुलिस दरवाजा तोड़ घर के अंदर दाखिल हुई, तो पति का शव फंदे पर लटका और पत्नी का शव पलंग पर पड़ा देख सभी दंग रह गए.
कोतवाली इलाके के गुदरी मोहल्ले में बंद कमरे में पति-पत्नी के दो दिन पुराने शव मिले हैं. पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को उनके 2 बच्चे जिनकी उम्र 14 और 18 वर्ष है, अपनी नानी के साथ कहीं गए थे. पड़ोसियों ने पति-पत्नी को आखिरी बार उसी समय देखा था. उसके बाद से न घर के दरवाजे खुले और न ही कोई बाहर आया. पड़ोस में रहने वाली उनकी बुआ भी मंगलवार को दिन में दरवाजा खटखटा कर चली गईं, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
जब काफी दुर्गंध आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई. पड़ोसियों ने बताया पति-पत्नी दोनों का आपस में आए दिन झगड़ा होता रहता था. पुलिस के बताया प्रथम दृष्टया विवाद होने पर पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली होगी ऐसा लग रहा है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा. दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है.
सूचना पर रोते बिलखते पहुंची किरण की बहन आरती ने बताया कि उसके जीजा सोनू का उनकी पहली पत्नी से कोर्ट में मामला भी चल रहा था. पहली पत्नी ने जीजा के ऊपर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. इसकी वजह से उनकी जमीन और दुकान सब बिक चुकी थी. वह पूरी तरह बर्बाद हो चुके थे. खुद मजदूरी करते और बहन घरों में झाड़ू पोछा लगाने का काम किया करती थी. मुकदमे की वजह से जीजा शराब भी पीने लग गए थे, जिसकी वजह से जीजा और दीदी में झगड़ा होना शुरू हो गया था.
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर लोगों ने एक घर में से काफी दुर्गंध आने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद दरवाजा तोड़ा, तो वहां पति-पत्नी के शव मिले. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मध्य प्रदेश के दिनारा निवासी सोनू अहिरवार (42) पुत्र रमेश अहिरवार पत्नी किरण अहिरवार और 2 बच्चों के साथ कोतवाली के गुदरी मोहल्ले में अपने साले चंदन के घर में रहता था. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : SSP का नया ट्रैफिक प्लान; लाखों लोगों को नहीं मिलेगा जाम, अब अफसर संभालेंगे चौराहों की कमान