आगरा: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह की तर्ज पर अब यूपी सरकार 'आगरा विजय दिवस' मनाएगी. यह आयोजन आगरा किले में पहली बार आयोजित किया जाएगा. भरतपुर के महाराजा सूरजमल ने 264 साल पहले 12 जून 1761 को आगरा किला जीता था. तभी से जाट समाज इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाता आ रहा है. इसलिए, जाट समाज ने आगरा किला में 12 जून को 'आगरा विजय दिवस' मनाने की मांग की थी. इस पर योगी सरकार ने आगरा किला में 'आगरा विजय दिवस' मनाने की जिम्मेदारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय को दी है.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के दिल्ली स्थित मुख्यालय से आगरा किला में स्थित जहांगीर महल के सामने 'आगरा विजय दिवस' समारोह के लिए अनुमति मांगी है. इससे आगरा किला में पहली बार महाराजा सूरजमल की वीरता के किस्से गूंजेंगे.
ASI से मांगी गई कार्यक्रम की अनुमति: आगरा में उप्र पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया, कि आगरा किला में 12 जून को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. आगरा किला में कार्यक्रम की अनुमति के लिए अधीक्षण पुरातत्वविद के आगरा कार्यालय और ASI के दिल्ली मुख्यालय को पत्र भेजा है. मंगलवार शाम तक ASI से आगरा किला में कार्यक्रम करने की अनुमति मिल सकती है. अनुमति के बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में किसी भी सामाजिक संस्था की कोई सहभागिता और जिम्मेदारी नहीं होगी.
बता दें, कि भरतपुर रियासत के अजेय महाराजा सूरजमल ने अब से 264 साल पहले 12 जून 1761 को मुगलिया सल्तनत को पटखनी देखकर आगरा किला कब्जे में लिया था. इसी उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार आगरा विजय दिवस मनाएगी. यूपी सरकार ने कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को दी है. इस पर पर्यटन और संस्कृति विभाग ने आगरा किला में आगरा विजय दिवस कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है.
जाट समाज ने भी मांगी कार्यक्रम की अनुमति: जाट समाज ने रविवार को सर्किट हाउस में भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश के साथ प्रेसवार्ता करके आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पर 12 जून को आगरा विजय दिवस मनाने की जानकारी दी थी. भाजपा विधायक ने भी योगी सरकार के आगरा किला में आगरा विजय दिवस मनाने के लिए आगरा किला में अनुमति की बात कही थी.
जाट समाज ने की है यह मांग: अखिल भारत जाट महासभा पिछले तीन साल से उत्तर प्रदेश सरकार से आगरा किला में विजय दिवस मनाने की मांग कर रही थी. महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि इस बारे में पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह से मुलाकात की. उनसे मांग की है, कि आगरा किला में आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह में ब्रजमंडल की सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए.
अखिल भारत जाट महासभा के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह छौंकर ने बताया कि आगरा दिवस समारोह में महाराजा सूरजमल के 14वें वंशज महाराज विश्वेंद्र सिंह को भी आमंत्रित करने की मांग पर्यटन विभाग से की है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में महासभा के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा, चौधरी गुलवीर सिंह, चौधरी नवल सिंह, सत्यवीर सिंह रावत समेत अन्य भी शामिल रहे.