ETV Bharat / state

अगर करणी सेना को विदेशी कहने लग जाएं अखिलेश यादव तो ताज्जुब नहीं: मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह - UP MINISTER TARGETED AKHILESH YADAV

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने बरेली में जाट महासम्मेलन में की शिरकत, सपा सुप्रीमो पर जमकर साधा निशाना.

up government cabinet minister chaudhary laxmi narayan singh targeted akhilesh yadav.
मंत्री ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना. (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 3:58 PM IST

2 Min Read

बरेलीः अखिलेश यादव का काम ही सवाल खड़े करना है. उनका नजरिया कभी सवाल को हल करने का रहा ही नहीं. करणी सेना को वह विदेशी कहने लग जाएं तो कोई ताज्जुब नहीं होगा. यह कहना है यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का. वह रविवार को बरेली में आयोजित जाट महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.

बरेली में नैनीताल नेशनल हाईवे पर स्थित एक स्कूल में जाट समाज की ओर से जाट महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जाट महासभा की ओर से आयोजित इस महासम्मेलन में समाज में फैली कुरीतियों को लेकर चिंतन किया गया. सम्मेलन में दो से अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा मृत्यु भोज को बंद करने और दहेज प्रथा पर लगाम लगाने और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने पर भी चर्चा की गई. इन विषयों पर समाज के विशिष्ट अतिथियों ने विचार रखे. इस मौके पर 85 साल के समाज के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया.

मृत्यु भोज बंद करने का ऐलान करने वाले दो परिवार सम्मानितः सम्मेलन में दो परिवारों जिन्होंने मृत्यु भोज बंद करने का ऐलान किया है उनको भी सम्मेलन में सम्मानित किया गया. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. पढ़ाई और खेलकूद में नाम रोशन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया.

up government cabinet minister chaudhary laxmi narayan targeted akhilesh yadav regarding karni sena
मंच पर मौजूद अतिथि. (etv bharat)


मंत्री बोले जाट समाज आगे बढ़ेः जाट महासम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि जाट समाज में जो कुरीतियां फैल रही हैं उनको कैसे दूर किया जाए और जाट समाज देश में कैसे आगे बढ़े इस पर चिंतन होना चाहिए. शिक्षा को मजबूत किया जाना चाहिए.


यूपी की कानून व्यवस्था अच्छीः कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि कल आगरा में लाखों लोग एकत्रित हुआ ना एक दुकान लूटी, न ही किसी को एक थप्पड़ किसी ने मारा. इससे अच्छी कानून व्यवस्था और क्या होगी.


ये भी पढ़ेंः करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन; 25 हजार लोग जुटे, भाजपा विधायक को राज शेखावत ने सौंपा पत्र, रखी ये मांग


बरेलीः अखिलेश यादव का काम ही सवाल खड़े करना है. उनका नजरिया कभी सवाल को हल करने का रहा ही नहीं. करणी सेना को वह विदेशी कहने लग जाएं तो कोई ताज्जुब नहीं होगा. यह कहना है यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का. वह रविवार को बरेली में आयोजित जाट महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.

बरेली में नैनीताल नेशनल हाईवे पर स्थित एक स्कूल में जाट समाज की ओर से जाट महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जाट महासभा की ओर से आयोजित इस महासम्मेलन में समाज में फैली कुरीतियों को लेकर चिंतन किया गया. सम्मेलन में दो से अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा मृत्यु भोज को बंद करने और दहेज प्रथा पर लगाम लगाने और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने पर भी चर्चा की गई. इन विषयों पर समाज के विशिष्ट अतिथियों ने विचार रखे. इस मौके पर 85 साल के समाज के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया.

मृत्यु भोज बंद करने का ऐलान करने वाले दो परिवार सम्मानितः सम्मेलन में दो परिवारों जिन्होंने मृत्यु भोज बंद करने का ऐलान किया है उनको भी सम्मेलन में सम्मानित किया गया. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. पढ़ाई और खेलकूद में नाम रोशन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया.

up government cabinet minister chaudhary laxmi narayan targeted akhilesh yadav regarding karni sena
मंच पर मौजूद अतिथि. (etv bharat)


मंत्री बोले जाट समाज आगे बढ़ेः जाट महासम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि जाट समाज में जो कुरीतियां फैल रही हैं उनको कैसे दूर किया जाए और जाट समाज देश में कैसे आगे बढ़े इस पर चिंतन होना चाहिए. शिक्षा को मजबूत किया जाना चाहिए.


यूपी की कानून व्यवस्था अच्छीः कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि कल आगरा में लाखों लोग एकत्रित हुआ ना एक दुकान लूटी, न ही किसी को एक थप्पड़ किसी ने मारा. इससे अच्छी कानून व्यवस्था और क्या होगी.


ये भी पढ़ेंः करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन; 25 हजार लोग जुटे, भाजपा विधायक को राज शेखावत ने सौंपा पत्र, रखी ये मांग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.