ETV Bharat / state

यमुना पार करते वक्त डूबे 5 भाई-बहन, ग्रामीणों ने 4 की बचाई जान, एक लापता - 5 SIBLINGS DROWNED YAMUNA IN SHAMLI

शामली में अभी तक 14 वर्षीय सादमा का पता नहीं चल सका, तलाश में गोताखोर जुटे.

ETV Bharat
शामली में यमुना में डूबे 5 भाई-बहन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 21, 2025 at 10:45 AM IST

2 Min Read

शामली : जनपद शामली के थाना कैराना इलाके के गांव नंगलाराई में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पांच भाई-बहन पैदल यमुना नदी पार करते समय डूब गए. आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने यमुना में तलाश शुरू कर दी. जैसे तैसे गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने चार भाई-बहनों को यमुना से सुरक्षित निकाल लिया. 14 वर्षीय सादमा का अभी तक पता नहीं चल सका, ग्रामीण और गोताखोर तलाश में जुटे.

बता दें कि गांव नंगलाराई निवासी हाशिम ने यमुना पार खरबूजा व तरबूज की बुआई की हुई है, रविवार शाम करीब 3 बजे हाशिम का 20 वर्षीय पुत्र जावेद, 25 वर्षीय पुत्र फारूख, 16 वर्षीय पुत्री परवीन, 17 वर्षीय पुत्री मैला व 14 वर्षीय पुत्री सादमा पैदल यमुना पार कर खेल के मैदान में जा रहे थे. यमुना में करीब 3 फीट पानी था लेकिन अचानक पांचों भाई-बहन यमुना में बने गहरे गड्ढे में डूब गए. उन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया.

चीख पुकार और शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और यमुना में कूद गए. ग्रामीणों ने गोताखोरों को भी बुला लिया. सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए. करीब 15-20 मिनट बाद जावेद, परवीन, मैला और फारुख को यमुना से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जावेद और परवीन को परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

हाशिम के भाई हसन ने बताया कि रविवार की शाम को उसके 2 भतीजे और 3 भतीजियां नदी में डूब गए थे. 4 को तो ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बचा लिया लेकिन देर शाम तक यमुना में डूबी 14 वर्षीय सादमा का पता नहीं चल सका था.

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. देर शाम तक ग्रामीण यमुना में डूबी बालिका की तलाश में जुटे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि 10 माह पूर्व पानीपत निवासी तीन दोस्त प्रिंस, विकास और शिवा की भी यमुना में डूबकर मौत हो गई थी.

शामली एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि थाना कैराना इलाके के गांव नंगलाराई निवासी चार बहन-भाई यमुना नदी में डूब गए थे जिनमें से 4 को सुरक्षित निकाल लिया गया. 14 वर्षीय किशोरी की तलाश की जा रही है. पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी के अस्पतालों में बढ़ेगी फायर सेफ्टी; प्रमुख सचिव ने कहा- जल्द हो पूरा इंतजाम

शामली : जनपद शामली के थाना कैराना इलाके के गांव नंगलाराई में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पांच भाई-बहन पैदल यमुना नदी पार करते समय डूब गए. आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने यमुना में तलाश शुरू कर दी. जैसे तैसे गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने चार भाई-बहनों को यमुना से सुरक्षित निकाल लिया. 14 वर्षीय सादमा का अभी तक पता नहीं चल सका, ग्रामीण और गोताखोर तलाश में जुटे.

बता दें कि गांव नंगलाराई निवासी हाशिम ने यमुना पार खरबूजा व तरबूज की बुआई की हुई है, रविवार शाम करीब 3 बजे हाशिम का 20 वर्षीय पुत्र जावेद, 25 वर्षीय पुत्र फारूख, 16 वर्षीय पुत्री परवीन, 17 वर्षीय पुत्री मैला व 14 वर्षीय पुत्री सादमा पैदल यमुना पार कर खेल के मैदान में जा रहे थे. यमुना में करीब 3 फीट पानी था लेकिन अचानक पांचों भाई-बहन यमुना में बने गहरे गड्ढे में डूब गए. उन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया.

चीख पुकार और शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और यमुना में कूद गए. ग्रामीणों ने गोताखोरों को भी बुला लिया. सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए. करीब 15-20 मिनट बाद जावेद, परवीन, मैला और फारुख को यमुना से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जावेद और परवीन को परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

हाशिम के भाई हसन ने बताया कि रविवार की शाम को उसके 2 भतीजे और 3 भतीजियां नदी में डूब गए थे. 4 को तो ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बचा लिया लेकिन देर शाम तक यमुना में डूबी 14 वर्षीय सादमा का पता नहीं चल सका था.

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. देर शाम तक ग्रामीण यमुना में डूबी बालिका की तलाश में जुटे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि 10 माह पूर्व पानीपत निवासी तीन दोस्त प्रिंस, विकास और शिवा की भी यमुना में डूबकर मौत हो गई थी.

शामली एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि थाना कैराना इलाके के गांव नंगलाराई निवासी चार बहन-भाई यमुना नदी में डूब गए थे जिनमें से 4 को सुरक्षित निकाल लिया गया. 14 वर्षीय किशोरी की तलाश की जा रही है. पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी के अस्पतालों में बढ़ेगी फायर सेफ्टी; प्रमुख सचिव ने कहा- जल्द हो पूरा इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.