गोरखपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं है. पुलिस बेगुनाहों की पीटकर जान ले रही है. पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है. यही नहीं जिन राजनीतिक घरानों ने समाज में बदलाव और विकास के कई काम किए हैं. उनको भी यह सरकार प्रताड़ित करने, परिजनों को जेल में डालने का काम कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण है, पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे.
योगी सरकार की साजिश कामयाब नहीं होगी: अजय राय शुक्रवार को गोरखपुर पंडित हरिशंकर तिवारी के हाते पर पहुंचे और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान ED की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि योगी सरकार लगातार इस परिवार का उत्पीड़न कर रही है. यही नहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के साथ ही गोरखपुर में अगर पहला छापा किसी के घर पर पड़ा, तो वह पंडित हरिशंकर तिवारी का था. यह इस परिवार को बदनाम करने की योगी सरकार की साजिश है, जो कामयाब नहीं होगी. कांग्रेस पार्टी और उसके सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी पंडित हरिशंकर तिवारी के परिवार के साथ खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें - Watch: सांसद डिंपल यादव ने वक्फ बिल के आंदोलन को लेकर क्या कहा, जानिए - SP MP DIMPLE YADAV
अजय राय ने कहा कि बैंक से जिस लेन देन के मामले में ED ने कार्रवाई की है. उसमें सेटलमेंट की कार्रवाई हो चुकी थी. मामला कोर्ट में था, फिर भी गिरफ्तारी की गई है. यह बताता है कि सरकार मनमानी कर रही है. सुशासन नाम की कोई चीज नहीं है. देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में योगी सरकार पर टिप्पणी की. इस सरकार में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं है. इसकी बानगी लगातार देखने को मिल रही है. कहीं बलिया में चौहान बिरादरी की बेटी के साथ अन्याय हो रहा है, तो कहीं आजमगढ़ में पुलिस की पिटाई से युवक की जान जा रही है. अनेकों ऐसी घटनाएं हैं, जो योगी सरकार के सुशासन पर सवाल खड़ा करती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जिस हरिशंकर तिवारी ने प्रदेश की राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया. विकास की इबारत लिखी. उनके दोनों बेटों ने भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम करने और जनता से चुनकर जनता की आवाज सदन में उठाने का काम किया. आज उस परिवार को ED के नाम पर बेवजह परेशान और उत्पीड़न किया जा रहा है. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस उत्पीड़न के खिलाफ हैं और तिवारी परिवार के साथ हैं. इस लड़ाई को मिल जुलकर लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव बोले- BJP का वक्फ बिल हमें स्वीकार नहीं, AMU में मंदिर स्थापना की बात करने वाले पहले कानून पढ़ लें - AKHILESH YADAV ALIGARH