ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, नाला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

Nala assembly constituency.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

Yogi Adityanath Election Rally
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : November 18, 2024 at 7:50 PM IST

3 Min Read

जामताड़ा:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से नाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने और झारखंड में खुशियली लाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में बिना भेदभाव के हर गरीब, किसान, नौजवान, महिला और बेटी के जीवन में खुशहाली आएगी. साथ ही झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त बनाया जाएगा.

जामताड़ा के नाला विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देशभर में 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया, 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए गए और गैस कनेक्शन दिया गया, 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि लेकिन ये योजनाएं झारखंड में गरीबों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं.

चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर एक महिला के खाता में 2100 रुपये दिए जाएंगे. सरकार जैसे ही बनेगी प्रत्येक स्नातक बेरोजगारों को 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने नौजवानों को 5000 रुपये महीना देने की भी बात कही. कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास और मकान बनाने के लिए मुफ्त में बालू भी उपलब्ध कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने कहा था कि राम लला आएंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे. भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. उन्होंने कहा कि कश्मीर में भाजपा ने 370 हटाने की बात कही थी और कश्मीर से 370 धारा भी हटा दी गई. उन्होंने कहा कि अब मथुरा में कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड की योजनाओं पर सिर्फ राज्य के लोगों का अधिकार न कि घुसपैठियों का- सीएम योगी

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- मत भूलें जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं

जामताड़ा:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से नाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने और झारखंड में खुशियली लाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में बिना भेदभाव के हर गरीब, किसान, नौजवान, महिला और बेटी के जीवन में खुशहाली आएगी. साथ ही झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त बनाया जाएगा.

जामताड़ा के नाला विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देशभर में 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया, 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए गए और गैस कनेक्शन दिया गया, 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि लेकिन ये योजनाएं झारखंड में गरीबों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं.

चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर एक महिला के खाता में 2100 रुपये दिए जाएंगे. सरकार जैसे ही बनेगी प्रत्येक स्नातक बेरोजगारों को 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने नौजवानों को 5000 रुपये महीना देने की भी बात कही. कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास और मकान बनाने के लिए मुफ्त में बालू भी उपलब्ध कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने कहा था कि राम लला आएंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे. भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. उन्होंने कहा कि कश्मीर में भाजपा ने 370 हटाने की बात कही थी और कश्मीर से 370 धारा भी हटा दी गई. उन्होंने कहा कि अब मथुरा में कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड की योजनाओं पर सिर्फ राज्य के लोगों का अधिकार न कि घुसपैठियों का- सीएम योगी

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- मत भूलें जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.