बरेली: जिले नवाबगंज क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
नवाबगंज थाना के इनायतपुर गांव में रहने वाले लालाराम (65) खेती किसानी कर अपना परिवार चलते थे. बताया जा रहा है कि लालाराम का 40 वर्षीय बड़ा बेटा छत्रपाल शराब पीने का आदी है. छत्रपाल शराब पीकर घर में लड़ाई-झगड़ा कर पत्नी और बच्चों के साथ आए दिन मारपीट भी करता रहता है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर शाम छत्रपाल शराब पीकर खेत से जब घर लौटकर आया तो लालाराम ने उसे शराब पीने से मना किया. इसी से नाराज होकर छत्रपाल ने अपने पिता लालाराम की गर्दन पर धारदार हथियार (हंसिया) से वार कर हत्या कर दी.
घटना की जानकारी लगते ही नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और शराब के नशे में आरोपी बेटे छत्रपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शराब पीने को लेकर पिता पुत्र का विवाद हो गया था. इस विवाद में शराब के नशे में बेटे ने पिता की हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच पड़ताल कर मामले की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लालजी टंडन जयंती; मूल्यों, आदर्श और मर्यादाओं का पालन करने वाले व्यक्तित्व थे लालजी टंडन- CM योगी