बरेली : बरेली के विशारतगंज क्षेत्र की रहने वाली तीन बहनें बुधवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी और उसके बाद लौटकर नहीं आईं, काफी तलाश के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने अलीगंज थाने में तीनों लड़कियों की गुमशुदी दर्ज कराकर तलाश करने की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने तीनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है.
बरेली के विशारतगंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक शख्स दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करते हैं, बताया जा रहा है कि उनकी तीन बेटियां अलीगंज क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह तीनों बहनें घर से कॉलेज पढ़ाई करने की बात कहकर निकली थी और उसके बाद लौटकर नहीं आईं.
बुधवार को काफी समय तक जब तीनों बहनें घर लौटकर नहीं आईं तो उनकी तलाश शुरू की गई और जब उनका कहीं पता नहीं लगा तो मामले की जानकारी अलीगंज थाने की पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने बहनों के गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर मां ने बेटियों को डांट दिया था और उसी से नाराज होकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चियों कहीं चली गई हैं. अलीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बताया कि तीन लड़कियां बुधवार को घर से स्कूल गयीं थी. उसके बाद उनका कुछ पता नहीं लगा है, मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कानपुर के 5 नए मेट्रो स्टेशनों को मिली एनओसी, 24 को पीएम मोदी जनता को सौपेंगे