वाराणसी : दिल्ली से बनारस आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के तहत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 04058/04057 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है, जो नई दिल्ली से 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलायी जाएगी वहीं सहरसा से 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक हर बुधवार और शनिवार को 16 फेरों के लिए संचालित की जायेगी.
20 मई से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन : 04058 नई दिल्ली-सहरसा ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 02.15 बजे, प्रयागराज जं. से 05.10 बजे, वाराणसी जं. से 07.40 बजे गाजीपुर सिटी से 09.15 बजे, बलिया से 10.20 बजे, सुरेमनपुर से 10.55 बजे, छपरा से 12.05 बजे, हाजीपुर से 13.45, शाहपुर पटोरी से 14.27 बजे, बरौनी से 15.50 बजे, बेगुसराय से 16.10 बजे, खगड़िया से 17.10 बजे तथा मानसी से 18.00 बजे छूटकर सहरसा 19.50 पर पहुंचेगी.
बुधवार शनिवार को मिलेगी ट्रेन : वापसी यात्रा में 04057 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सहरसा से 21.40 बजे प्रस्थान कर मानसी से 22.52 बजे, खगड़िया से 23.04 बजे, बेगुसराय से 23.42 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.12 बजे, हाजीपुर से 02.00 बजे, छपरा से 05.00 बजे, सुरेमनपुर से 05.35 बजे, बलिया से 06.18 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.20 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, प्रयागराज जं. से 12.55 बजे तथा गोविन्दपुरी से 15.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 23.30 बजे पहुंचेगी.
चलेगी 24 कोच की ट्रेन : जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 और एस.एल.आर के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से छपरा के लिए 9 जुलाई तक चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, बनारस को मिली विशेष डेमो ट्रेन, जानिए टाइमिंग
दिल्ली से बनारस पहुंचना हुआ आसान, जानें कब से कब तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन? - DELHI TO BANARAS SPECIAL TRAIN
ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1, S.L.R के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 17, 2025 at 2:48 PM IST
वाराणसी : दिल्ली से बनारस आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के तहत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 04058/04057 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है, जो नई दिल्ली से 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलायी जाएगी वहीं सहरसा से 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक हर बुधवार और शनिवार को 16 फेरों के लिए संचालित की जायेगी.
20 मई से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन : 04058 नई दिल्ली-सहरसा ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 02.15 बजे, प्रयागराज जं. से 05.10 बजे, वाराणसी जं. से 07.40 बजे गाजीपुर सिटी से 09.15 बजे, बलिया से 10.20 बजे, सुरेमनपुर से 10.55 बजे, छपरा से 12.05 बजे, हाजीपुर से 13.45, शाहपुर पटोरी से 14.27 बजे, बरौनी से 15.50 बजे, बेगुसराय से 16.10 बजे, खगड़िया से 17.10 बजे तथा मानसी से 18.00 बजे छूटकर सहरसा 19.50 पर पहुंचेगी.
बुधवार शनिवार को मिलेगी ट्रेन : वापसी यात्रा में 04057 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सहरसा से 21.40 बजे प्रस्थान कर मानसी से 22.52 बजे, खगड़िया से 23.04 बजे, बेगुसराय से 23.42 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.12 बजे, हाजीपुर से 02.00 बजे, छपरा से 05.00 बजे, सुरेमनपुर से 05.35 बजे, बलिया से 06.18 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.20 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, प्रयागराज जं. से 12.55 बजे तथा गोविन्दपुरी से 15.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 23.30 बजे पहुंचेगी.
चलेगी 24 कोच की ट्रेन : जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 और एस.एल.आर के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से छपरा के लिए 9 जुलाई तक चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, बनारस को मिली विशेष डेमो ट्रेन, जानिए टाइमिंग