ETV Bharat / state

आजमगढ़ में मां बनी हत्यारिन; 6 साल की बेटी की गला घोंटकर की हत्या, बेटे पर भी जानलेवा हमला, ये थी वजह - MOTHER MURDERED 6 YEAR OLD DAUGHTER

उसने अपने 3 वर्षीय बेटे का भी गला घोंटने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat
6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर मां ने कर दी हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 2:51 PM IST

2 Min Read

आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर क्षेत्र के गौरा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी 6 वर्षीय बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और 3 वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बेटा एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

बता दें कि गौरा गांव निवासी सुनील यादव परिवार के साथ लखनऊ में रहकर वाहन चलाते हैं. अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले घर आए थे. सोमवार देर शाम उनकी पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुनील ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया, जिससे वह और उग्र हो गई. गुस्से में उसने खुद की जान लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोक लिया.

इसके बाद देर रात महिला ने अपनी 6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने 3 वर्षीय बेटे का भी गला घोंटने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सुनील यादव ने अपनी पत्नी के खिलाफ मेंहनगर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मेंहनगर थाना एसएचओ अनुराग कुमार ने बताया कि ससुर जिया लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सोनम रघुवंशी के पास न कोई मोबाइल-न लगेज, शिलांग से 1200 किमी दूर कैसे पहुंची, गाजीपुर के छोटे ढाबे पर ही क्यों रुकी?

आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर क्षेत्र के गौरा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी 6 वर्षीय बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और 3 वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बेटा एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

बता दें कि गौरा गांव निवासी सुनील यादव परिवार के साथ लखनऊ में रहकर वाहन चलाते हैं. अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले घर आए थे. सोमवार देर शाम उनकी पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुनील ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया, जिससे वह और उग्र हो गई. गुस्से में उसने खुद की जान लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोक लिया.

इसके बाद देर रात महिला ने अपनी 6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने 3 वर्षीय बेटे का भी गला घोंटने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सुनील यादव ने अपनी पत्नी के खिलाफ मेंहनगर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मेंहनगर थाना एसएचओ अनुराग कुमार ने बताया कि ससुर जिया लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सोनम रघुवंशी के पास न कोई मोबाइल-न लगेज, शिलांग से 1200 किमी दूर कैसे पहुंची, गाजीपुर के छोटे ढाबे पर ही क्यों रुकी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.