अमेठी : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार रात 22 साल के दलित युवक की अज्ञात बदमाशों ने धार दार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. सुबह युवक का रक्त रंजित शव घर से कुछ दूर पड़ा मिला. हत्यारों ने युवक के हाथ पांव बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस आशनाई के एंगल पर भी जांच कर रही है.
जिले के संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे रामा चौहान का पूरवा मजरे पून्नपुर निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया और बताया है कि उसका भतीजा सागर (22) साल रात 10 बजे परिवार वालों के साथ छत पर लेटा था. आधी रात में जब वह दिखाई नहीं पड़ा तो घर वालों ने इधर-उधर पता लगाने के बाद, उसके मोबाइल पर काल किया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था.
घर से कुछ दूर पड़ोसी की गोशाला में युवक का रक्त रंजित शव मिला. जब आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो युवक का हाथ पैर रस्सी से बंधा हुआ था. उसके मुंह में कपड़ा भरा हुआ था. हत्यारों ने युवक की बहुत ही बेरहमी से जान ली थी. मृतक की बहन ने बताया कि किसी से भाई का कोई विवाद नहीं था. घटना के पीछे कौन है कुछ पता नहीं. युवक की निर्ममता से हुई हत्या के चलते गांव में आक्रोश फैल गया है.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ अमेठी मनोज मिश्रा और एस.पी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीओ अमेठी मनोज मिश्र ने बताया कि घटना स्थल पर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है, विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस बीच गांव में आशानाई के चलते भी हत्या किए जाने की चर्चा है.
यह भी पढ़ें : ललितपुर में हत्या मामले में परिजनों ने किया हंगामा, महिलाएं सड़क पर लेटीं, बोले- पुलिस आरोपियों को नहीं कर रही गिरफ्तार