आगरा : बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुका आगरा का बाल कलाकार गौरांश शर्मा अब कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' में दिखेगा. यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें गौरांश की महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे पहले फिल्म मणिकर्णिका, शमशेरा, सिर्फ एक बंदा काफी है. समेत अन्य फिल्मों में यह कलाकार अहम किरदार निभा चुका है.
बता दें कि, कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' का निर्देशन प्रेम मिस्त्री ने किया है. यह हिमश्री प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है. ये वेब सीरीज उत्तराखंड के नैनीताल और रानीखेत के खूबसूरत परिदृश्य में शूट हुई है. इसमें अभिनेता दिव्येंदु शर्मा, अभिनेत्री कुशा कपिला, मुक्ति मोहन, भाग्यश्री और अभिनेता विनय पाठक व अन्य जाने-माने कलाकार हैं.
हर एपिसोड में देखेगी कॉमेडी : आगरा के बेलनगंज स्थित तिकोनिया निवासी तरुण शर्मा ने बताया कि बेटे गौरांश शर्मा की कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' में अहम भूमिका है. वेब सीरीज में गौरांश शर्मा ने छोटू की भूमिका निभाई है. यह एक शरारती, लेकिन चतुर बच्चा है. किरदार के मुताबिक, गौरांश ने अपनी एक्टिंग से सीरीज में अनोखी और मजेदार हरकतें की हैं. इससे छोटू की शरारतें और बुद्धिमानी कहानी का मुख्य आकर्षण बनी हैं. हर एपिसोड में दर्शकों को हंसी और मस्ती देखने को मिलेगी.
इन फिल्मों में किया अभिनय : आगरा के बेलनगंज स्थित तिकोनिया निवासी बाल कलाकर गौरांश शर्मा मुंबई में खूब चमक रहे हैं. गौरांश शर्मा ने टीवी सीरियल से एक्टिंग की शुरूआत की. अपनी एक्टिंग के दम पर गौरांश शर्मा अब फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. गौरांश ने कई फिल्म में अभियन करके अपनी छाप छोड़ी है. जिसमें फिल्म 'मणिकर्णिका', 'शमशेरा', और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है. बाल अभिनेता गौरांश शर्मा वर्तमान में आगरा के कमला नगर स्थित सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ाई कर रहे हैं.
ये है वेब सीरीज की कहानी : दरअसल, वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' की कहानी देव (दिव्येंदु शर्मा) और उसकी बहन कल्कि (कुशा कपिला) के इर्द-गिर्द घूमती है. देव और कल्कि के धनी दादा (कबीर बेदी) होटल को पुनर्निर्मित करने की चुनौती देते हैं. जो भी भाई-बहन इस कार्य में सफल होंगे, उन्हें उनकी पूरी संपत्ति विरासत में मिलेगी. यह सीरीज उनके हास्यास्पद और अक्सर अराजक प्रयासों को कैद करती है. जिसमें वे होटल की प्रतिष्ठा को बचाने और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं.
सीएम धामी पहुंचे थे मुहूर्त शॉट पर : उत्तराखंड के खूबसूरत लोकेशन्स में वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' की शूटिंग हुई है. जिससे वेब सीरीज में अविस्मरणीय और शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे. सीरीज का मुहुर्त शॉट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेट पर आकर किया था.
यह भी पढ़ें : वकील के उकसाने पर CM आवास पर महिला ने किया आत्मदाह; बोला था- जैसे ये करोगी, आफत मच जाएगी, SO-CO औकात में आ जाएंगे