जगदलपुर: बस्तर में बेमौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूटा है. बीते चार से पांच दिनों के भीतर बस्तर के कई अंचलों में बेमौसम बारिश हुई है. आंधी के साथ हुई बारिश से किसानों की फसल चौपट हो गई है. खेतों में खड़ी फसलों के तबाह होने से किसान दुखी हैं. किसानों का कहना है कि गर्मी में जब इंद्रावती नदी से पानी की जरुरत थी तो वो सूख गई. अब बेमौसम बारिश से उनकी फसल खराब हो गई है. किसानों ने सरकार से मदद और मुआवजे की मांग की है.
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल खराब: जगदलपुर के ग्रामीण इलाकों में इस वक्त ज्यादातर किसानों ने मक्के की फसल लगाई है. मक्के की फसल आधी तैयार हो चुकी थी. फसलों में फल भी लग चुके थे. लेकिन बेमौसम आंधी और पानी ने ऐसी तबाही मचाई की किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. ज्यादातर किसानों के खेतों में पानी भर गया है.
कृषि मंत्री से किसानों की मांग: किसानों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से मांग की है उनकी फसलों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए. किसानों ने भी मांग की है जल्द से जल्द प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे कराया जाए. सर्वे के आधार पर किसका कितना नुकसान हुआ है उसका मुआवजा तय किया जाए. किसानों का कहना है कि समय रहते शासन की ओर से उनको राहत राशि दी जाए.