जींद: गांव उचाना कलां और उचाना खुर्द के बीच शनिवार को बाग की नाली में खून से लथपथ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के सिर, गर्दन से ऊपर तेजधार हथियार के काफी निशान थे. मृतक के चेहरे पर भारी वस्तु मार कर चेहरा विकृत किया गया था. साफ जाहिर था कि व्यक्ति की हत्या की गई है. मृतक की शिनाख्त न होने के कारण शव को नरवाना के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
40 साल के करीब है मृतक की उम्रः गांव उचाना कलां और उचाना खुर्द के बाग की नाली में एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया. मृतक ने सफेद रंग की बनियान और स्लेटी रंग की पेंट पहनी हुई थी. एक पांव में जूता था. मृतक के सिर और गर्दन से ऊपर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे. चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था. घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले साक्ष्यों को जुटाया. मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. अज्ञात शव के मिलने की सूचना अन्य थाना इलाकों को दे दी गई.
हत्या कहीं बाहर हुई, खुर्द बुर्द करने की नियत से डाला शवः मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला कि व्यक्ति की हत्या वहीं की गई हो. मृतक की गर्दन नाली में थी और हिस्सा बाहर की तरफ था. सड़क पर भी खून के निशान पाए गए. जिससे साफ था कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई है. किसी वाहन से शव को लाया गया है. फिर शव को घसीट कर बाग की तरफ नाली में डाल दिया गया. आसपास आबादी भी नहीं है. मौसम खराब होने के चलते एकांत जगह देख कर हत्यारे शव का बाग के निकट डाल कर फरार हो गए. उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्दबुर्द करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शव को शिनाख्त के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है.