राजनांदगांव: जिले के डोंगरगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने 15वें वित्त आयोग की राशि का सभी क्षेत्रों में बराबर वितरण किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. राजनांदगांव जिला पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और पक्षपात का आरोप लगाया.
कांग्रेस जनपद सदस्यों का प्रदर्शन: कांग्रेस जनपद सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र को एक करोड़ 29 लाख रुपए आवंटन हुआ है, जिसमें भेदभाव किया जा रहा है. भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों को राशि दी जा रही है. समान राशि सभी को देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया गया है.
भजन गाकर विरोध जताया: जनपद सदस्यों ने जिला पंचायत के सामने रघु पति राघव गीत गाकर प्रदर्शन किया. जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की सदस्य प्रीति वैष्णव ने बताया कि साल 2025-26 सत्र की 15वें वित्त की राशि 1.29 करोड़ आवंटन मिला. डोंगरगढ़ जनपद के सभी 25 जनपद क्षेत्र में बराबर बराबर बांटा जाना चाहिए था, लेकिन दलीय आधार पर केवल भाजपा समर्पित जनपद सदस्यों को देने की साजिश की जा रही है. यह नियम के खिलाफ है.

अधिकारी ने दिया भरोसा: जनपद सदस्यों ने पक्षपात का आरोप लगाया और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया. जिला पंचायत राजनांदगांव सीईओ सुरुचि सिंह ने कहा है कि डोंगरगढ़ के 8 सदस्य आए थे, उन्होंने आवेदन दिया है कि 15वें वित्त की राशि का समान वितरण किया जाए. सीओ जनपद को निर्देशित किया गया है कि समन्वय बनाकर राशि का वितरण किया जाए और मांग पूरी की जाए.