भीलवाड़ा: केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को भीलवाड़ा आएंगे. वे यहां टेक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वस्त्र उद्यमियों से संवाद करेंगे. सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि उनके आगमन से भीलवाड़ा में वस्त्र उद्योगों की काया पलट होगी. इधर, सांसद ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजपा ने उनका सदैव ही सम्मान किया है. मोदी सरकार ने उनकी जन्मभूमि सहित पंच तीर्थ को विकसित करने का काम किया है.
सांसद अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि यहां लंबे समय से टेक्सटाइल पार्क की मांग की जा रही थी. इस बार टेक्सटाइल पार्क को लेकर लोकसभा में दो बार मांग उठाई. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1293 बीघा जमीन टेक्सटाइल पार्क के लिए आरक्षित की है.
सांसद ने कहा, पुरजोर प्रयास है कि केंद्र की योजना से टेक्सटाइल पार्क की स्थापना शीघ्र हो. ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार के स्तर पर यह पार्क विकसित किया जाएगा. टेक्सटाइल पार्क विकसित होने से यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर का विकसित होगा.
25 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलेगा: अग्रवाल ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क से 25 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. कपड़ा उत्पादन भी 8 करोड़ मीटर प्रतिमाह से बढ़कर 15 करोड़ मीटर प्रति माह हो सकेगा. उद्योग का वार्षिक टर्न ओवर 30 हजार करोड़ से बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए होने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया: सांसद अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का योगदान देश कभी भुला नहीं सकता, लेकिन कांग्रेस ने उनका हमेशा अपमान किया. पहले निर्वाचन के समय 1952 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जब वे चुनाव मैदान में आए तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ उम्मीदवार उतार कर हराने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की एनडीए नीत सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया. उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया. उनके जन्मस्थान, कर्मस्थान और निर्वाण भूमि आदि को विकसित कर पंच तीर्थ योजना बनाई.