राजसमंद : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार शाम अपनी पत्नी के साथ नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए. दोपहर बाद नाथद्वारा पहुंचे गोयल ने सबसे पहले पत्नी सीमा गोयल के साथ श्रीनाथजी की उत्थापन झांकी के दर्शन किए. यहां मंदिर परंपरानुसार बैठक जी में उनका स्वागत किया गया.
दर्शनोपरांत गोयल ने विशाल बाबा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशीर्वाद लिया और मंदिर विस्तार योजना और नाथद्वारा फेस्टिवल को लेकर चर्चा की. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपने अपने घर आने का निमंत्रण दिया. वहीं, पीयूष गोयल ने अगले वर्ष होली श्रीनाथजी में मनाने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर विशाल बाबा की ओर से आमंत्रित करते हुए आशीर्वाद दिया.
इसे भी पढे़ं : सीएम भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा में किए श्रीनाथ जी के दर्शन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना
गोयल ने मंदिर में नई दर्शन व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि बहुत ही अच्छे दर्शन हुए और यहां जो दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नए कार्य किए जा रहे है. उन्हें देख कर भी काफी अच्छा लगा. श्रीनाथजी के दर्शन कर मन को काफी सुकून मिला है और आने वाले वर्ष में भी सब कुछ मंगलमय हो, इसकी प्रभु से कामना की है.
वहीं, मोती महल चौक में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, प्रदीप काबरा, हरदयाल सिंह, अनिल जोशी, परेश सोनी, गिरीश पुरोहित, चन्द्रप्रकाश जोशी, प्रकाश सामोता, चंचल वैरागी, प्रवीण पालीवाल सहित स्थानीय भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. पीयूष गोयल प्रभु के दर्शनों के बाद फिर उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.