पलवल: हरियाणा में इन दिनों गन कल्चर गानों पर विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसे में गन कल्चर गानों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कई गानों को यूट्यूब से डिलीट भी कर दिया है. ऐसे में पलवल पहुंचे फरीदाबाद की लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बयान भी सामने आया है. मंत्री ने गन कल्चर गानों को लेकर कहा कि जिन गानों से साज में आपसी द्वेष बढ़ता है या किसी की आजादी का हनन होता है, तो ऐसे गानों पर बैन लगाना ही चाहिए.
गन कल्चर गानों पर बैन का समर्थन: मंत्री ने यह बयान देकर गन कल्चर गानों पर बैन का समर्थन कर दिया है. मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने गायक मासूम शर्मा समेत दूसरे कलाकारों के गानों पर लगे बैन को पूरी तरह से सही बताया है. मंत्री ने कहा कि युवाओं को समाज की अच्छी धारा से जोड़ने की जरूरत है. इस तरह के गानों से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है.
कहीं पर समर्थन, कहीं पर विरोध: बता दें कि हरियाणा में गन कल्चर गानों पर विवाद को लेकर राजनेताओं की अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. हरियाणा कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने अपने बयानों में हरियाणवी गायकों का समर्थन किया है. जबकि सीएम नायब सैनी, राज्यपाल, डिप्टी स्पीकर, कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स गानों पर लगी रोक का समर्थन पहले ही कर चुके हैं. इस बीच सियासी पारा भी इन गानों को लेकर चढ़ा हुआ है.
पलवल में कृष्णपाल गुर्जर: गौरतलब है कि कृष्ण पाल गुर्जर रविवार को पलवल हुड्डा सेक्टर-2 स्थित संत शिरोमणी महाराणा प्रताप चौक के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, पूर्व विधायक दीपक मंगला समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री गुर्जर ने बीजेपी सरकार द्वारा बीते 10 सालों में किए गए विकास कार्यों का बखान किया.
ये भी पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी आदित्य हत्याकांड, 4 आरोपी गिरफ्तार, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था विवाद
ये भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर "मासूम" का बड़ा आरोप, टारगेट के तहत यूट्यूब पर किया जा रहा मेरे गानों को बैन