ETV Bharat / state

उज्जैन में फिर गूंजा गडकरी का वजन वाला चैलेंज, सांसद फिरोजिया ने दिया ये जवाब - UNION MINISTER NITIN GADKARI

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया को एक बार फिर दी वजन कम करने की नसीहत.

Union Minister Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 6:13 PM IST

3 Min Read

उज्जैन: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर अपने चुटीले अंदाज में नजर आए. उज्जैन-बदनावर रोड के लोकार्पण कार्यक्रम में मंच से सांसद अनिल फिरोजिया को उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने वजन घटाने के बदले विकास कार्यों का वादा किया था. गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने अनिलजी से कहा था कि जितना वजन घटाओगे, उतने हजार करोड़ रुपये दूंगा. अब वजन फिर से बढ़ रहा है तो सड़कें वापस लेनी पड़ेंगी."

गडकरी ने कहा, उन्होंने खुद 135 किलो से घटाकर 89 किलो कर लिया है अपना वजन

नितिन गडकरी ने कहा कि वह मजाक कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सभी को सजग रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि खुद उन्होंने 135 किलो से वजन घटाकर 89 किलो कर लिया है. "स्वस्थ शरीर हो तो कोई ताकत आपको नहीं रोक सकती,"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सांसद अनिल फिरोजिया को नसीहत (ETV Bharat)

दरअसल, फरवरी 2022 में गडकरी ने उज्जैन में मंच से सांसद फिरोजिया को वजन कम करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि वजन घटाने पर शहर के विकास के लिए धन दिया जाएगा. फिरोजिया ने चुनौती स्वीकार कर 32 किलो वजन घटाया था. उज्जैन को 2300 करोड़ रुपए की सौगात मिली.

हाल ही में यह मामला फिर चर्चा में आया जब फिरोजिया का वजन फिर से बढ़कर लगभग 115 किलो हो गया है. इस पर गडकरी ने फिर से उन्हें मंच से मजेदार अंदाज में वजन घटाने की सलाह दी. जिसका जवाब देते हुए अनिल फिरोजिया ने अगले दो महीने में वजन कम करने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि फिरोजिया ने ऑपरेशन से वजन कम किया है. जिसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा, "अगर ऑपरेशन से वजन घटाया होता तो फिर से नहीं बढ़ता."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, बोले – “यह मेरा परम सौभाग्य”

Union Minister Nitin Gadkari in Ujjain
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन (ETV Bharat)

अपने उज्जैन प्रवास के दौरान भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का पूजन और दर्शन किए. उनके साथ मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे. महाकाल मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "महाकालेश्वर का दर्शन करना मेरे जीवन का परम सौभाग्य है. बाबा से यही प्रार्थना करता हूं कि समाज और देश की सेवा के लिए और अधिक शक्ति एवं प्रेरणा मिले. निश्चित ही बाबा का आशीर्वाद अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता है."

उज्जैन: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर अपने चुटीले अंदाज में नजर आए. उज्जैन-बदनावर रोड के लोकार्पण कार्यक्रम में मंच से सांसद अनिल फिरोजिया को उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने वजन घटाने के बदले विकास कार्यों का वादा किया था. गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने अनिलजी से कहा था कि जितना वजन घटाओगे, उतने हजार करोड़ रुपये दूंगा. अब वजन फिर से बढ़ रहा है तो सड़कें वापस लेनी पड़ेंगी."

गडकरी ने कहा, उन्होंने खुद 135 किलो से घटाकर 89 किलो कर लिया है अपना वजन

नितिन गडकरी ने कहा कि वह मजाक कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सभी को सजग रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि खुद उन्होंने 135 किलो से वजन घटाकर 89 किलो कर लिया है. "स्वस्थ शरीर हो तो कोई ताकत आपको नहीं रोक सकती,"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सांसद अनिल फिरोजिया को नसीहत (ETV Bharat)

दरअसल, फरवरी 2022 में गडकरी ने उज्जैन में मंच से सांसद फिरोजिया को वजन कम करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि वजन घटाने पर शहर के विकास के लिए धन दिया जाएगा. फिरोजिया ने चुनौती स्वीकार कर 32 किलो वजन घटाया था. उज्जैन को 2300 करोड़ रुपए की सौगात मिली.

हाल ही में यह मामला फिर चर्चा में आया जब फिरोजिया का वजन फिर से बढ़कर लगभग 115 किलो हो गया है. इस पर गडकरी ने फिर से उन्हें मंच से मजेदार अंदाज में वजन घटाने की सलाह दी. जिसका जवाब देते हुए अनिल फिरोजिया ने अगले दो महीने में वजन कम करने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि फिरोजिया ने ऑपरेशन से वजन कम किया है. जिसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा, "अगर ऑपरेशन से वजन घटाया होता तो फिर से नहीं बढ़ता."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, बोले – “यह मेरा परम सौभाग्य”

Union Minister Nitin Gadkari in Ujjain
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन (ETV Bharat)

अपने उज्जैन प्रवास के दौरान भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का पूजन और दर्शन किए. उनके साथ मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे. महाकाल मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "महाकालेश्वर का दर्शन करना मेरे जीवन का परम सौभाग्य है. बाबा से यही प्रार्थना करता हूं कि समाज और देश की सेवा के लिए और अधिक शक्ति एवं प्रेरणा मिले. निश्चित ही बाबा का आशीर्वाद अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.