करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को समर्पित एक कार्यशाला में भाग लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी को काम करना तो आता नहीं है. इसलिए वे हमेशा दूसरों की थाली में झांकते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई कार्यक्रम है और न कोई योजना, जिससे पार्टी को मजबूत किया जा सके.
कांग्रेस पर मनोहर लाल का तंज: वहीं, मनोहर लाल ने कहा कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली कहावत राहुल गांधी पर सटीक बैठती है. जब किसी को न तो पार्टी चलाना आता है, न चुनाव लड़ना और न ही लोगों को जोड़ना तो वह दूसरों पर आरोप लगाना शुरू कर देता है. खट्टर ने कहा कि कांग्रेस आज सिर्फ बिना तथ्यों के आरोप लगाने वाली पार्टी बनकर रह गई है. जनता भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती.
राहुल गांधी पर ली चुटकी: वहीं, राहुल गांधी द्वारा दिए गए घोड़ों वाले बयान पर भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को घोड़ों की पहचान ही नहीं है, वह अब कार्यकर्ताओं को भी लंगड़ा घोड़ा कहने लगे हैं. जो अपने ही लोगों को गालियां देते हैं, वे समाज को क्या प्रेरणा देंगे. यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.
राहुल गांधी को मनोहर लाल की सलाह: वहीं, मनोहर लाल ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने का अभियान तो शुरू किया है, लेकिन परिणाम कुछ नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को पार्टी चलाना नहीं आता, तो हमसे सलाह ले लें. हम उनकी पार्टी खड़ी करवा देंगे. इसके अलावा, मनोहर लाल ने बीजेपी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही. ताकि आने वाले समय में भी विकास का सिलसिला जारी रह सके.
ये भी पढ़ें: "चुनाव आयोग सरकारी पिट्ठू", रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल, बोले- मोदी की विदेश नीति भी निकम्मी