पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल तीसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले उनकी गतिविधियां बढ़ गई है. बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने के बाद पटना में भी एक कार्यक्रम में वह शामिल हुए हैं. वहीं उनकी यात्रा पर जेडीयू नेताओं ने तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जहां इसे राहुल गांधी की 'पर्यटन यात्रा' करार दिया है, वहीं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनसे पूछा कि बिहार के लिए क्या योगदान है उनका?
ललन सिंह का राहुल गांधी पर तंज: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा है. ऐसे में जिसको भी आना है, आएं. किसी पर कोई रोक-टोक नहीं है लेकिन क्या राहुल गांधी रोजगार का मतलब भी समझते हैं? उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को रोजगार से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार ने जितना रोजगार दिया है, उतना किसी सरकार ने नहीं दिया है. जेडीयू नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि राहुल गांधी घूमने निकले हैं. जब घूमने निकले हैं तो कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही.
"बिहार में प्रतिदिन रोजगार मिल रहा है, प्रतिदिन नियुक्ति पत्र बंट रहा है. इसलिए उनको घूमना है, घूमते रहें. घूमना है तो कुछ बोलना है तो कुछ बोलना है तो बोलते रहें. जनता यहां मन बना चुकी है."- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
बिहार के लिए क्या किया इन्होंने?: वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से बिहार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि इनका कोई योगदान भी है बिहार में? अभी वक्फ पर लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद कुछ नहीं बोला. पलायन के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि सबसे अधिक पलायन जब हुआ, उस समय बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की ही सरकार थी.

"चुनाव आ गया है तो सब लोग अब दिखाई देंगे. बिहार के लिए कोई योगदान है उनका? उनके आने का कोई इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा. पलायन कब हुआ, जब सरकार थी आरजेडी और कांग्रेस की. नीतीश जी तो काम कर पलायन को कम किया."- संजय झा, कार्यकारी अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड
ये भी पढ़ें: तीन महीने में तीसरी बार राहुल गांधी का बिहार दौरा, जानें दो बड़े कारण जो विधानसभा चुनाव में होगा मददगार