बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इसी बीच उन्होंने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पसमांदा मुसलमानों के विरोधी हैं और वों नहीं चाहते हैं कि पसमंदा मुसलमान तरक्की करें.
तेजस्वी यादव पर बरसे गिरिराज सिंह: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार तो बननी नहीं है. संसद से जो कानून पास होता है, वों पूरे देश में लागू होता है. संसद पूरे देश का है. तेजस्वी यादव पसमांदा मुसलमानों के खिलाफ हैं. वो नहीं चाहते हैं कि गरीब मुसलमानों और महिलाओं को हक मिले.
गरीब पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं को उनका हक मिले, इसलिए वक्फ कानून बनाया है, ना कि तेजस्वी यादव के ठेकादारों को. साथ ही उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं, उनको खुद पता नहीं है. वों राजा के घर में पैदा हुए हैं, जो मन में आता है वों बोलते है. गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री
'राहुल गांधी का अपना खुद नहीं चेहरा': वहीं, कन्हैया कुमार को राहुल गांधी द्वारा चेहरा बनाये जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का अपना खुद चेहरा नहीं है, जिसको चेहरा बनाये उससे क्या होने वाला है. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के बेगूसराय आगमन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी 45 मिनट में बेगूसराय परिवर्तन करने आये थे. बेगूसराय बिहार की औद्योगिक और राजनीतिक केंद्र है.
मोदी आये तो हुआ पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट: राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने साल 1985 में कहा था कि बेगूसराय में पेट्रोकेमिकल होगा. उन्होने दो बार लोगों से वोट लिए पर पेट्रोकेमिकल ठंडे बस्ते में चला गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आये तो 25 हजार करोड़ का पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट हो रहा है.
ये भी पढ़ें-