उदयपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए सिटी पैलेस पहुंचे. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भी मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री शेखावत ने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन एक युग का अंत है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास को लेकर अरविंद सिंह मेवाड़ ने जो महत्वपूर्ण योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा. उन्होंने समाज को सम्मानित कर एक नई पहल की शुरुआत की थी, जिसे राजस्थान के लोग कभी भुला नहीं पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
पर्यटन को लेकर दिया अतुलनीय योगदान : मंत्री शेखावत ने कहा कि स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपने जीवनकाल में राजस्थान के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जो कार्य किया, वह प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. उन्होंने कहा कि मेवाड़ राजघराने का राजस्थान के पर्यटन विकास में अहम योगदान रहा है और अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपनी दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता से इसे आगे बढ़ाया. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में पर्यटन के विकास में मेवाड़ राजघराने की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ का विजन और उनका कार्य पर्यटन उद्योग के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मेवाड़ राजघराने का योगदान अविस्मरणीय रहेगा.
सपा सांसद के बयान पर जताई कड़ी नाराजगी : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के हाल ही में दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, "यह बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है." मंत्री शेखावत ने कहा कि सपा सांसद को भारत के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं की कोई समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सपा सांसद ने हल्के और अनुचित शब्दों का प्रयोग किया, वह पूरी तरह से निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें- मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह का निधन, भजनलाल-गहलोत समेत राजनीतिक दिग्गजों ने जताया शोक
मंत्री शेखावत ने यह भी कहा कि "मैं मानता हूं कि सपा सांसद को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए." उन्होंने कहा कि देश के ऐतिहासिक गौरव और परंपराओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के बयान समाज को बांटने का कार्य करते हैं.