ETV Bharat / state

'यह बदलाव की शुरुआत है..' शाहाबाद से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

चिराग पासवान आज आरा से विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे. पटना में उन्होंने कहा, 'इस बार शाहाबाद में एनडीए की प्रचंड जीत होगी.'

Chirag Paswan
चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 8, 2025 at 2:51 PM IST

4 Min Read

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज शाहाबाद से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह आरा के रमना मैदान में 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करेंगे. आरा जाने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिहाज से आज की रैली अहम है. आज की सभा के बाद 8 -10 बड़ी सभा की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इस सभा में 33 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है.

एनडीए में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं: चिराग पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज की सभा में वो अपने पुरानी विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी जीत दर्ज करेगी. इस बार छोटी-मोटी जीत नहीं, बड़ी जीत होगी. 225 से ज्यादा सीट जीतकर एनडीए बिहार में सरकार बनाएं, यही लक्ष्य लेकर वह चल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

शाहाबाद से ही क्यों चुनाव प्रचार का शुभारंभ?: चिराग पासवान ने शाहाबाद से चुनावी सभा की शंखनाद के सवाल पर कहा कि उन्हें शुरू से ही चुनौतियों के साथ संघर्ष करने में मजा आता है. 2024 लोकसभा चुनाव में शाहाबाद के रीजन में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ था. यही कारण है कि उन्होंने शाहाबाद के इलाके से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए उसे इलाके में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

कितनी सीटों पर एलजेपीआर का दावा?: इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ चैनल पर दावा किया जा रहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन वह आंकड़ा सही नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गठबंधन के भीतर इस बात को लेकर चर्चा होगी, उसके बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा.

राहुल गांधी पर किया पलटवार: राहुल गांधी के निर्वाचन आयोग को लेकर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि यह दर्शाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में यह लोग बुरी तरीके से चुनाव हारे हैं, इस तरीके से बिहार में भी यह लोग चुनाव हारेंगे.

कांग्रेस के कार्यकाल की दिलाई याद: चिराग पासवान ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए इस तरीके के काम को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में एक हस्ताक्षर से बड़े पद पर बैठे लोग चुने जाते थे लेकिन अब तो व्यवस्था है कि जब तक विपक्ष की सहभागिता ना हो, किसी का सिलेक्शन नहीं होता है. राहुल गांधी को लेकर बोला है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में हार मान चुके हैं.

Chirag Paswan
आरा में चिराग पासवान की रैली (ETV Bharat)

महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं: महागठबंधन में हो रहे विवाद पर चिराग पासवान ने तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन में विवाद शुरू हो गया है. उस गठबंधन में सहयोगी के साथ भी रहेंगे और उसका साथ नहीं भी देंगे, यही परिपाटी चल रही है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से सवाल किया कि महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं तो क्यों नहीं उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के चेहरे पर समर्थन किया? बिहार में भी महागठबंधन का चेहरा कौन होगा, अभी तक तय नहीं है.

ये भी पढे़ं:

Explainer: CM पद पर 'दावेदारी' और जनरल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी, किसके साथ 'खेला' करेंगे चिराग पासवान?

Explainer: बिहार CM बनने की 'महत्वाकांक्षा' किस 'फॉर्मूले' से हासिल कर सकते हैं चिराग पासवान?

चिराग के CM वाले पोस्टर लगाने के पीछे की इनसाइड स्टोरी जानिए, यूं ही नहीं पटना को पाट दिया गया

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज शाहाबाद से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह आरा के रमना मैदान में 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करेंगे. आरा जाने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिहाज से आज की रैली अहम है. आज की सभा के बाद 8 -10 बड़ी सभा की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इस सभा में 33 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है.

एनडीए में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं: चिराग पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज की सभा में वो अपने पुरानी विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी जीत दर्ज करेगी. इस बार छोटी-मोटी जीत नहीं, बड़ी जीत होगी. 225 से ज्यादा सीट जीतकर एनडीए बिहार में सरकार बनाएं, यही लक्ष्य लेकर वह चल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

शाहाबाद से ही क्यों चुनाव प्रचार का शुभारंभ?: चिराग पासवान ने शाहाबाद से चुनावी सभा की शंखनाद के सवाल पर कहा कि उन्हें शुरू से ही चुनौतियों के साथ संघर्ष करने में मजा आता है. 2024 लोकसभा चुनाव में शाहाबाद के रीजन में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ था. यही कारण है कि उन्होंने शाहाबाद के इलाके से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए उसे इलाके में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

कितनी सीटों पर एलजेपीआर का दावा?: इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ चैनल पर दावा किया जा रहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन वह आंकड़ा सही नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गठबंधन के भीतर इस बात को लेकर चर्चा होगी, उसके बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा.

राहुल गांधी पर किया पलटवार: राहुल गांधी के निर्वाचन आयोग को लेकर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि यह दर्शाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में यह लोग बुरी तरीके से चुनाव हारे हैं, इस तरीके से बिहार में भी यह लोग चुनाव हारेंगे.

कांग्रेस के कार्यकाल की दिलाई याद: चिराग पासवान ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए इस तरीके के काम को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में एक हस्ताक्षर से बड़े पद पर बैठे लोग चुने जाते थे लेकिन अब तो व्यवस्था है कि जब तक विपक्ष की सहभागिता ना हो, किसी का सिलेक्शन नहीं होता है. राहुल गांधी को लेकर बोला है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में हार मान चुके हैं.

Chirag Paswan
आरा में चिराग पासवान की रैली (ETV Bharat)

महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं: महागठबंधन में हो रहे विवाद पर चिराग पासवान ने तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन में विवाद शुरू हो गया है. उस गठबंधन में सहयोगी के साथ भी रहेंगे और उसका साथ नहीं भी देंगे, यही परिपाटी चल रही है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से सवाल किया कि महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं तो क्यों नहीं उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के चेहरे पर समर्थन किया? बिहार में भी महागठबंधन का चेहरा कौन होगा, अभी तक तय नहीं है.

ये भी पढे़ं:

Explainer: CM पद पर 'दावेदारी' और जनरल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी, किसके साथ 'खेला' करेंगे चिराग पासवान?

Explainer: बिहार CM बनने की 'महत्वाकांक्षा' किस 'फॉर्मूले' से हासिल कर सकते हैं चिराग पासवान?

चिराग के CM वाले पोस्टर लगाने के पीछे की इनसाइड स्टोरी जानिए, यूं ही नहीं पटना को पाट दिया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.