अलवर: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भाजपा के निलम्बित पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के पिछले दिनों के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. यादव ने कहा कि आहूजा का बयान किसी भी मायने में उचित नहीं कहा जा सकता. भाजपा ऐसी किसी भी बात का कतई समर्थन नहीं करती.
केन्द्रीय मंत्री यादव सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अलवर में अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. यादव ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. अलवर सांसद यादव ने कहा कि वे ना तो आहूजा के बयान का समर्थन करते हैं और ना ही बयान को उचित मानते हैं. डॉ. अंबेडकर के विचार एवं लक्ष्यों से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने और सामाजिक न्याय स्थापित करने की दिशा में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है. यादव बाद में सांसद संपर्क संवाद के तहत किशनगढ़बास, खैरथल और बहरोड़ आदि में अंबेडकर जयंती कार्यक्रमों में गए. उनके साथ वन राज्य मंत्री संजय शर्मा व भाजपा नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: टीकाराम जूली बोले, 'पहले भी हुआ था आहूजा का निष्कासन, फिर लिया पार्टी में, अब भी ऐसा ही होगा'
आहूजा ने छिड़का था गंगाजल: गौरतलब है कि पिछले दिनों अलवर में शालीमार आवासीय सोसायटी में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पूजा व दर्शन के बाद आहूजा ने मंदिर में गंगाजल का छिड़का और कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर कांग्रेस व दलित संगठनों ने रोष जताया था. इसके बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने आहूजा को नोटिस भेजा व निलंबित कर दिया.