गिरिडीह: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की नीयत पर सवाल उठाएं हैं.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने पश्चिम बंगाल सरकार की नियत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार किसी खास समूह के लिए ही बनी है. खास समूह के लिए ही बंगाल सरकार काम कर रही है. यही कारण है कि सदन ने जिस बिल को पास कर दिया है और राष्ट्रपति ने उस बिल पर मुहर लगा दी है तो वह कानून बन गया है, उस बिल के विरोध में इस तरह की हिंसा होना कानून व्यवस्था के लिए सही नहीं है.
हर समुदाय की रक्षा करना सरकार का काम
केंद्रीय अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज जो वीभत्स रूप पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है, उसे कोई भी अच्छा नहीं बोल सकता है. वहां लोगों के घरों में घुसकर आग के हवाले किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां लोगों की हत्या की जा रही है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार लगातार हिंसा को बढ़ावा दे रही है. खास समूह को इस तरह का कृत्य करने के लिए सरकार जिम्मेदार है और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि बंगाल में खास समुदाय के अलावा दूसरे समुदाय के लोग भी रहते हैं, जिनकी रक्षा करने का काम पश्चिम बंगाल की सरकार को करना चाहिए. सरकार को वहां के लोगों की सुरक्षा का ध्यान देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने मुर्शिदाबाद के हालात पर चिंता जाहिर की है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, बीजेपी नेता सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के अलावा प्रकाश सेठ, रंजीत राय समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा
वक्फ बोर्ड पर बने नए कानून के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी है. अब तक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बंगाल सरकार हिंसा पर नियंत्रण करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें: बरकट्ठा में हिंसक झड़प, पथराव और आगजनी, घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील
बोकारो में फल विक्रेता को गोली मारकर भाग रहे आरोपी कोडरमा में दबोचे गए, पुलिस कर रही पूछताछ
रांची में धराया एमपी का पादरी गिरोह, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मचा रखा था आतंक