ETV Bharat / state

इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा हुआ रद्द - AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT

केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह आज नारायणपुर जाने वाले थे.

AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT
अमित शाह का बस्तर दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 23, 2025 at 7:22 AM IST

2 Min Read

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द हो गया है. शाह आज सुबह नारायणपुर रवाना होने वाले थे. जहां उनका नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे संवाद करने का कार्यक्रम था. इसके अलावा बीएसएफ कैंप में जवानों के बीच पहुंचकर अमित शाम उनका हौसला भी बढ़ाने वाले थे. लेकिन अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द हो गया है.

अमित शाह क्यों नहीं जा रहे बस्तर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम की वजह से अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द किया गया है.

शाह ने छत्तीसगढ़ में बनाई नक्सलियों के लिए रणनीति: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शाह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बैठकें ली. इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई. साथ ही आगामी दिनों में किस तरह से इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा, उस पर भी विचार विमर्श किया गया और रणनीति तैयार की गई.

नक्सलियों के साथ किसी भी चर्चा से शाह का इंकार: अमित शाह ने पहले ही नक्सलियों को हिंसा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि जो हिंसा नहीं छोड़ेगा उसका अंजाम ठीक नहीं होगा. इतना ही नहीं उन्होंने नक्सलियों से चर्चा की बात से भी साफ इनकार कर दिया है.

मानसून में नक्सल ऑपरेशन होगा तेज: शाह ने कहा कि हर बार नक्सली बरसात में आराम कर लेते थे, लेकिन इस बार उन्हें सोने नहीं देंगे. उनके बयानों से साफ है कि इस बार सरकार नक्सलियों के मामले को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड है. सरकार पहले ही 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का ऐलान कर चुकी है.

मानसून में माओवादियों को नहीं मिलेगा चैन, बारिश में जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन: अमित शाह
नक्सलवाद पर अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा के DGP, ADGP हुए शामिल
5 हार्डकोर नक्सली बीजापुर से गिरफ्तार, पेद्दाकोरमा में 2 IED बीडीएस और डीआरजी ने किए डिफ्यूज

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द हो गया है. शाह आज सुबह नारायणपुर रवाना होने वाले थे. जहां उनका नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे संवाद करने का कार्यक्रम था. इसके अलावा बीएसएफ कैंप में जवानों के बीच पहुंचकर अमित शाम उनका हौसला भी बढ़ाने वाले थे. लेकिन अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द हो गया है.

अमित शाह क्यों नहीं जा रहे बस्तर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम की वजह से अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द किया गया है.

शाह ने छत्तीसगढ़ में बनाई नक्सलियों के लिए रणनीति: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शाह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बैठकें ली. इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई. साथ ही आगामी दिनों में किस तरह से इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा, उस पर भी विचार विमर्श किया गया और रणनीति तैयार की गई.

नक्सलियों के साथ किसी भी चर्चा से शाह का इंकार: अमित शाह ने पहले ही नक्सलियों को हिंसा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि जो हिंसा नहीं छोड़ेगा उसका अंजाम ठीक नहीं होगा. इतना ही नहीं उन्होंने नक्सलियों से चर्चा की बात से भी साफ इनकार कर दिया है.

मानसून में नक्सल ऑपरेशन होगा तेज: शाह ने कहा कि हर बार नक्सली बरसात में आराम कर लेते थे, लेकिन इस बार उन्हें सोने नहीं देंगे. उनके बयानों से साफ है कि इस बार सरकार नक्सलियों के मामले को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड है. सरकार पहले ही 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का ऐलान कर चुकी है.

मानसून में माओवादियों को नहीं मिलेगा चैन, बारिश में जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन: अमित शाह
नक्सलवाद पर अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा के DGP, ADGP हुए शामिल
5 हार्डकोर नक्सली बीजापुर से गिरफ्तार, पेद्दाकोरमा में 2 IED बीडीएस और डीआरजी ने किए डिफ्यूज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.