ETV Bharat / state

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का छत्तीसगढ़ दौरा, एसईसीएल की करेंगे समीक्षा बैठक - COAL MINISTER G KISHAN REDDY

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का बुधवार से छत्तीसगढ़ दौरा शुरु हो रहा है.

UNION COAL MINISTER
कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 6:47 PM IST

2 Min Read

रायपुर: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. कोयला मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए टूर कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल को 5:15 पर दिल्ली से वे चलेंगे और 8:00 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट जाएंगे जहां पर रात्रि विश्राम करेंगे.

कोल माइंस का करेंगे दौरा, उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा: 10 अप्रैल की तारीख के लिए तय हुए कार्यक्रम पर केंद्रीय कोयला मंत्री 9:45 पर महामाया टेंपल बिलासपुर में मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद घिवारा कोल माइंस का निरीक्षण करेंगे। वही शाम 3:30 से एसईसीएल की समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद वहां से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. रायपुर में शाम 7:30 बजे से केंद्रीय कोयला मंत्री की विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक होगी और होटल मेफेयर में ही वह रात्रि विश्राम करेंगे.

कोयला मंत्री का 11 अप्रैल का कार्यक्रम: 11 अप्रैल को केंद्रीय कोयला मंत्री सत्य साइन संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वे सुबह 10:50 पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान कोयला मंत्री राज्य में चल रही विकास योजनाओं को लेकर बैठक करेंगे. दोपहर 12:00 बजे से होटल मेफेयर में जीएसआई और आईबीएम के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय कोयला मंत्री साढे तीन बजे दोपहर में रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

कोल श्रमिकों से कोयला मंत्री करेंगे मुलाकात: अपनी यात्रा के दौरान जी किशन रेड्डी खनन पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. इसमें खदान श्रमिक भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 अरब टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के दोहरे मील के पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे कोयला खनन परिवार द्वारा इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में किए गए प्रयासों को भी मान्यता देंगे.

सरगुजा की अंबे दीदी, घरों को उजड़ने से बचाया, अब तक 37 परिवार में लौटी खुशियां

दुर्ग दुष्कर्म, कांग्रेस महाअधिवेशन और नक्सल अभियान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

दुर्ग दुष्कर्म मामले में पुलिस का दावा, गिरफ्तार शख्स ही असली आरोपी, भ्रामक दावा करने वालों पर होगी कार्रवाई

रायपुर: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. कोयला मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए टूर कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल को 5:15 पर दिल्ली से वे चलेंगे और 8:00 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट जाएंगे जहां पर रात्रि विश्राम करेंगे.

कोल माइंस का करेंगे दौरा, उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा: 10 अप्रैल की तारीख के लिए तय हुए कार्यक्रम पर केंद्रीय कोयला मंत्री 9:45 पर महामाया टेंपल बिलासपुर में मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद घिवारा कोल माइंस का निरीक्षण करेंगे। वही शाम 3:30 से एसईसीएल की समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद वहां से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. रायपुर में शाम 7:30 बजे से केंद्रीय कोयला मंत्री की विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक होगी और होटल मेफेयर में ही वह रात्रि विश्राम करेंगे.

कोयला मंत्री का 11 अप्रैल का कार्यक्रम: 11 अप्रैल को केंद्रीय कोयला मंत्री सत्य साइन संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वे सुबह 10:50 पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान कोयला मंत्री राज्य में चल रही विकास योजनाओं को लेकर बैठक करेंगे. दोपहर 12:00 बजे से होटल मेफेयर में जीएसआई और आईबीएम के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय कोयला मंत्री साढे तीन बजे दोपहर में रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

कोल श्रमिकों से कोयला मंत्री करेंगे मुलाकात: अपनी यात्रा के दौरान जी किशन रेड्डी खनन पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. इसमें खदान श्रमिक भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 अरब टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के दोहरे मील के पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे कोयला खनन परिवार द्वारा इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में किए गए प्रयासों को भी मान्यता देंगे.

सरगुजा की अंबे दीदी, घरों को उजड़ने से बचाया, अब तक 37 परिवार में लौटी खुशियां

दुर्ग दुष्कर्म, कांग्रेस महाअधिवेशन और नक्सल अभियान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

दुर्ग दुष्कर्म मामले में पुलिस का दावा, गिरफ्तार शख्स ही असली आरोपी, भ्रामक दावा करने वालों पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.