रुद्रपुर: बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में लाल रंग की बंद कार में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले बदरीनाथ क्षेत्र में भी एक कार में जली हुई महिला का शव बरामद हुआ था. अब रुद्रप्रयाग में कार के भीतर शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना के बाद पुलिस ने इस स्थान को सुरक्षित कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक के आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान अनूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सुल्तानपुर रोड़, नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है.
बदरीनाथ हाईवे के नरकोटा में रेलवे टनल के पास एक लाल रंग की बलेनो कार से बदबू आ रही थी तो रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी कि डीएल नंबर 8 सीएयू 5651 में युवक का शव पड़ा है. जिस पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुंडीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर वे स्वयं तथा अधीनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई को लेकर घटनास्थल को सुरक्षित किया. साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन समेत आवश्यक कार्रवाई की.
पुलिस के अनुसार वाहन के पंजीकरण नम्बर के आधार पर जानकारी ज्ञात हुई तो उक्त से मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर किसी महिला द्वारा कॉल रिसीव कर उक्त वाहन को कार करीब साल भर पहले बेचा जाना बताया गया. जिसके बाद मृतक के घर से उसके भाई ने सम्बन्धित जांचकर्ता एसएचओ कोतवाली रुद्रप्रयाग से संपर्क किया गया.
मृतक ने अपने परिवार के दो चचेरे भाईयों के साथ 10 अप्रैल 2025 को दिल्ली से उत्तराखंड के कौसानी घूमने की बात बताई गई. 12 अप्रैल 2025 को रुद्रप्रयाग के आसपास उसने अपने चचेरे भाईयों को वाहन से उतार दिया और स्वयं ही बाद में दिल्ली आने की बात कही. यह सूचना 12 तारीख को चचेरे भाईयों ने घर पर दे दी थी कि अनूप ने उनको रास्ते में ही उतार दिया है.
गौर हो कि बीते दिनों चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली हुई मिली थी. कार में एक महिला का कंकाल मिला था. घटना की सूचना पर ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जानकारी जुटाई थी.
पढ़ें-