अजमेर: सेंट्रल जेल में बुधवार को विचाराधीन बंदी ने जान दे दी. घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल अधिकारियों ने विचाराधीन बंदी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जेल अधीक्षक आर. अन्तेश्वर ने बताया कि मसूदा निवासी युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह 17 मार्च से सेंट्रल जेल में बंद था. बुधवार को वार्ड संख्या 4 में बंदी ने अपनी जान दे दी. उन्होंने बताया कि जेल के ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने उसे जेल के भीतर ही अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक आर. अंतेश्वर मौके पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की सूचना दी गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतक कैदी के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित किया गया. फिलहाल, पुलिस जान देने के कारणों की जांच कर रही है.
जेल में बंदी की मानसिक स्थिति, व्यवहार और किसी प्रकार के उत्पीड़न की संभावना को लेकर भी जांच की जा रही है. बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस भी घटना की जांच कर रही है. जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. - आर. अन्तेश्वर, जेल अधीक्षक.