ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी ने दी जान, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया था गिरफ्तार - AJMER CENTRAL JAIL

राजस्थान के अजमेर से बड़ी खबर. सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी ने दी जान. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था.

Ajmer Central Jail
अजमेर सेंट्रल जेल (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 11:14 PM IST

2 Min Read

अजमेर: सेंट्रल जेल में बुधवार को विचाराधीन बंदी ने जान दे दी. घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल अधिकारियों ने विचाराधीन बंदी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जेल अधीक्षक आर. अन्तेश्वर ने बताया कि मसूदा निवासी युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह 17 मार्च से सेंट्रल जेल में बंद था. बुधवार को वार्ड संख्या 4 में बंदी ने अपनी जान दे दी. उन्होंने बताया कि जेल के ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने उसे जेल के भीतर ही अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल होंगे बेअसर, नई तकनीक के जैमर से सुरक्षा होगी पुख्ता - HIGH TECH MOBILE JAMMER IN JAIL

बता दें कि सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक आर. अंतेश्वर मौके पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की सूचना दी गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतक कैदी के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित किया गया. फिलहाल, पुलिस जान देने के कारणों की जांच कर रही है.

जेल में बंदी की मानसिक स्थिति, व्यवहार और किसी प्रकार के उत्पीड़न की संभावना को लेकर भी जांच की जा रही है. बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस भी घटना की जांच कर रही है. जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. - आर. अन्तेश्वर, जेल अधीक्षक.

अजमेर: सेंट्रल जेल में बुधवार को विचाराधीन बंदी ने जान दे दी. घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल अधिकारियों ने विचाराधीन बंदी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जेल अधीक्षक आर. अन्तेश्वर ने बताया कि मसूदा निवासी युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह 17 मार्च से सेंट्रल जेल में बंद था. बुधवार को वार्ड संख्या 4 में बंदी ने अपनी जान दे दी. उन्होंने बताया कि जेल के ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने उसे जेल के भीतर ही अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल होंगे बेअसर, नई तकनीक के जैमर से सुरक्षा होगी पुख्ता - HIGH TECH MOBILE JAMMER IN JAIL

बता दें कि सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक आर. अंतेश्वर मौके पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की सूचना दी गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतक कैदी के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित किया गया. फिलहाल, पुलिस जान देने के कारणों की जांच कर रही है.

जेल में बंदी की मानसिक स्थिति, व्यवहार और किसी प्रकार के उत्पीड़न की संभावना को लेकर भी जांच की जा रही है. बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस भी घटना की जांच कर रही है. जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. - आर. अन्तेश्वर, जेल अधीक्षक.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.