चंबा: नाबालिग भतीजी को भगाने के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी मंगलवार को संतरी को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी एक वर्ष से जिला कारागार में बंद था. कैदी उस दौरान फरार हो गया, जब उसे साफ सफाई के लिए परिसर के बाहर लाया गया था. बहरहाल आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीमों को गठन कर जगह-जगह नाके लगा दिए गए है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जानकारी के अनुसार बरौर के गडरी गांव का इब्राहिम नाबालिग भतीजी को भगाने के आरोप में दर्ज मामले में गिरफ्तारी के बाद पिछले एक वर्ष से जिला कारागार में बंद था. मंगलवार को संतरी की मौजूदगी में इब्राहिम को साफ-सफाई के काम के लिए परिसर से बाहर लाया गया था. इसी दौरान इब्राहिम संतरी को चकमा देकर भाग गया. इब्राहिम के भागने की सूचना तुरंत संतरी ने जेलर बीआर ठाकुर को दी. इस पर जेलर ने पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी देने के साथ ही फरार कैदी को तलाशने में मदद मांगी.
फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना की सूचना शिमला हेडक्वार्टर, पुलिस अधीक्षक चंबा और एसडीएम चंबा एवं जेल अधीक्षक को भी दे दी गई है. पुलिस ने जिला के सभी पुलिस थानों और चौकियों को इस बारे में सूचित कर दिया है. उधर, जिला कारागार के जेलर बीआर ठाकुर ने बताया कि घटना कि 'सूचना पुलिस को देकर फरार कैदी को पकड़ने में मदद मांगी गई है. फरार कैदी के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया है.' जेल के एक कैदी का भागना गंभीर मामला है. ये एक बड़ी लापरवाही है. किस स्तर पर ये लापरवाही हुई है. इसकी पूरी जांच की जा रही है. जांंच में जेल कर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की ये याचिका