अयोध्या: रामनगरी में देर रात अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में श्रीराम अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, डंपर चालक गोंडा क्षेत्र स्थित कटरा से मंगलवार रात को कोयला उतारकर वापस आ रहा था. बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था. नशे में धुत ड्राइवर ने नया घाट चौकी के बगल में पुलिस बैरियर तोड़ दिया और फिर लता चौक के किनारे बने फुटपाथ के पास खड़े 7 लोगों को कुचल दिया. हादसा होते ही हड़कंप मच गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं, भीड़ के कारण ड्राइवर भाग नहीं सका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया और हादसे में घायलों को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने थानेपुर गोंडा निवासी हर्षित पांडे (17) पुत्र पंकज पांडे को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, शोभित पांडे निवासी मोतीगंज गोंडा, अशोक कुमार मद्धेशिया निवासी कुशीनगर, अजय कुमार निवासी विशेश्वरगंज, निरंकार निवासी प्रयागपुर, बहराइच, सत्यम कुमार निवासी रोहतास बिहार और राजा खान निवासी हलकारक पुरवा घायल हैं. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अयोध्या में कराया जा रहा है. हादसे के बाद जेसीबी के माध्यम से डंपर को हटाया गया.
अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल डंपर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के दौरान ड्राइवर नशे की हालत में था. नशे की वजह से डंपर पर काबू नहीं रख पाया और हादसा हो गया. वह कटरा से पुराने पुल के रास्ते से अयोध्या पहुंचा था. ड्राइवर अयोध्या के चक्रतीर्थ का ही रहने वाला है.