ETV Bharat / state

ऊना में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या, आरोपियों ने मृतक की पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला, पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट - UNA MIGRANT LABOUR MURDER CASE

ऊना में बिहार के प्रवासी मजदूर की उसके पड़ोसी पिता-पुत्र ने लकड़ी और लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी.

ऊना में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या
ऊना में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 8:39 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 8:58 PM IST

2 Min Read

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक प्रवासी मजदूर की हत्या का मामले सामने आया है. घटना हरोली उपमंडल क्षेत्र के घालुवाल का है. जहां किसी बात को लेकर बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर की पड़ोस में रह रहे पिता-पुत्र से बहसबाजी हो गई, जिसके बाद आरोपी पिता-पुत्र लकड़ी और लोहे का रॉड लेकर प्रवासी मजदूर और उसकी पत्नी पर टूट पड़े. इस हमले में गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी प्रमोद कुमार (50 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, घटना में हमले में प्रमोद की पत्नी कबूतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार की झोपड़ी के पास रहने वाले प्रवासी श्रमिक सूचित और उसके बेटे अंशुल के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हो रही थी. इसी बीच उन्होंने प्रमोद से भी गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिसका प्रमोद ने विरोध किया तो पिता-पुत्र उस पर हमलावर हो गए.

ऊना में प्रवासी मजदूर की हत्या (ETV Bharat)

इस दौरान अंशुल की पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई. मारपीट के दौरान प्रवासी मजदूर प्रमोद के सिर पर तीनों आरोपी ने लकड़ी और लोहे की रॉड से कई हमले किए. वहीं, अपने पति का बचाव करने आई कबूतरी देवी पर भी तीनों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में गंभीर चोट लगने से प्रमोद की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में पुलिस ने सूचित, उसके बेटे अंशुल और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: फर्जी पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूटपाट, किसी फिल्म से कम नहीं ये लूट की कहानी, एक आरोपी अरेस्ट

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक प्रवासी मजदूर की हत्या का मामले सामने आया है. घटना हरोली उपमंडल क्षेत्र के घालुवाल का है. जहां किसी बात को लेकर बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर की पड़ोस में रह रहे पिता-पुत्र से बहसबाजी हो गई, जिसके बाद आरोपी पिता-पुत्र लकड़ी और लोहे का रॉड लेकर प्रवासी मजदूर और उसकी पत्नी पर टूट पड़े. इस हमले में गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी प्रमोद कुमार (50 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, घटना में हमले में प्रमोद की पत्नी कबूतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार की झोपड़ी के पास रहने वाले प्रवासी श्रमिक सूचित और उसके बेटे अंशुल के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हो रही थी. इसी बीच उन्होंने प्रमोद से भी गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिसका प्रमोद ने विरोध किया तो पिता-पुत्र उस पर हमलावर हो गए.

ऊना में प्रवासी मजदूर की हत्या (ETV Bharat)

इस दौरान अंशुल की पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई. मारपीट के दौरान प्रवासी मजदूर प्रमोद के सिर पर तीनों आरोपी ने लकड़ी और लोहे की रॉड से कई हमले किए. वहीं, अपने पति का बचाव करने आई कबूतरी देवी पर भी तीनों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में गंभीर चोट लगने से प्रमोद की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में पुलिस ने सूचित, उसके बेटे अंशुल और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: फर्जी पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूटपाट, किसी फिल्म से कम नहीं ये लूट की कहानी, एक आरोपी अरेस्ट

Last Updated : April 14, 2025 at 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.