ऊना: नशे के खिलाफ ऊना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उना पुलिस ने नशे की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में सोमवार को उपमंडल हरोली में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पांच स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब दुलैहड़ गांव में एक वेल्डिंग की दूकान में तलाशी के दौरान पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया.
पुलिस टीम ने देसी कट्टे को कब्जे में लेकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. देसी कट्टे के साथ पुलिस ने एक जिंदा राउंड भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार सूरज सिंह उर्फ नन्नू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, हरोली क्षेत्र के मकोड़गढ़ में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक आरोपी से चूरा पोस्त बरामद की है. आरोपी की पहचान सतनाम सिंह के रूप में की गई.
एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा, "जिला में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान छेड़ा गया है. इस अभियान के तहत हरोली क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति से देसी पिस्टल (कट्टा) बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी से जानने का प्रयास कर रही है कि उसके पास यह देसी कट्टा कहां से और किस लिए आया किस लिए".
एसपी ऊना ने कहा कि ऊना जिला में आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए भविष्य में भी ऐसी छापेमारियां की जाएगी. ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. पुलिस ने सोमवार को हरोली उप मंडल के तहत पड़ते थाना क्षेत्र टाहलीवाल के अलग-अलग गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पांच जगह छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान जहां एक जगह पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया.
वहीं, दूसरी जगह से चुरा पोस्त पकड़ने में भी सफलता हासिल की. जबकि एक अन्य जगह पर पुलिस ने एक ऐसी बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी, जिस पर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला के बस्सी पठाना में दर्ज एक मारुति 800 कार का नंबर गैर कानूनी तरीके से लिखा गया था. पुलिस ने इस घटना के संबंध में गोंदपुर जयचंद के रहने वाले संदीप कुमार उर्फ लाडी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस रजिस्टर करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह की गई छापेमारी के दौरान गोंदपुर जयचंद स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर भी दबिश गई. पोल्ट्री फार्म के प्रांगण में एक बुलेट मोटरसाइकिल (PB 23B 9798) खड़ा पाया. पुलिस की टीम ने जब ई-चालान एप्लिकेशन पर इस नंबर को जांचा तो यह है पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला के बस्सी पठाना निवासी सरबजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह की मारुति 800 का निकला.
पुलिस ने जब इस मामले को लेकर पूछताछ की तो संदीप कुमार ने बताया कि वह मोटरसाइकिल उसी की है. पुलिस ने गलत नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने के आरोप में संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: विमल नेगी मौत मामले में जिनके नाम आएंगे वे सभी होंगे नामजद: डिप्टी सीएम