ETV Bharat / state

गोली की रफ्तार से शिकार पर टूटा बाघ, झटके में टारगेट क्लियर, गजब हैं बांधवगढ़ के बाघ - UMARIA BANDHAVGARH TIGER HUNT COW

उमरिया के बांधवगढ़ में बाघ ने गाय का चंद सेकेंड में किया शिकार, जमीन पर पटककर बनाया निवाला, नजारा देख रोमांचित हुए पर्यटक.

UMARIA BANDHAVGARH TIGER HUNT COW
चंद सेकेंड में बाघ ने दौड़ाकर गाय का किया शिकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 13, 2025 at 7:56 PM IST

Updated : June 13, 2025 at 10:38 PM IST

3 Min Read

उमरिया: वैसे तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही बाघ अपने अलग-अलग अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. यहां पर्यटकों को बाघ कभी अटखेलियां करते, तो कभी शिकार का पीछा करते नजर आ जाते हैं. बाघों के तरह-तरह के वीडियो वायरल भी होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ मवेशी का एक ही झटके में शिकार कर लेता है. जिसको देखकर यूजर्स रोमांचित हो रहे हैं.

जब बाघ ने किया शिकार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ द्वारा मवेशी के शिकार का दृश्य किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है और अब ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मवेशी वहां चर रहा होता है, तभी अचानक दूसरी ओर से एक बाघ दौड़ता हुआ आता है और मवेशी पर टूट पड़ता है. मवेशी जान बचाने के लिए भागता है, लेकिन बाघ के जबड़े से बच नहीं पाता है.

बाघ को शिकार करते देख पर्यटक हुए रोमांचित (ETV Bharat)

बांधवगढ़ में कहां का है ये वीडियो?

ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले जब पर्यटक सफारी कर रहे थे, तभी वहां पर एक मवेशी चारा चर रहा था. उसी समय दूसरे ओर से बाघ ने अचानक से हमला कर दिया. हालांकि, मवेशी ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश जरूर की, लेकिन बाघ की रफ्तार के आगे वो नहीं टिक पाया और कुछ सेकेंड के अंदर ही बाघ ने उसका शिकार कर लिया.

BANDHAVGARH TIGER RESERVE
अपनी जान बचाने के लिए बाघ ने लगाई दौड़ (ETV Bharat)

बांधवगढ़ का कलाकार बाघ

जिस बाघ ने उस गाय का शिकार किया है, उसका नाम जमहोल बाघ है. ये बांधवगढ़ का कलाकार बाघ माना जाता है. अक्सर ही पर्यटकों को अपनी अद्भुत कलाओं से सम्मोहित करता रहता है. अभी हाल ही में इस जमहोल बाघ का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी अद्भुत कलाकारी से पर्यटकों का मनमोह रहा था. अब शिकार करने का ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जमहोल बाघ की उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष की है और यह मगधी जोन में अपनी टेरिटरी बनाए हुए है.

TIGER HUNTING VIDEO IN UMARIA
बाघ के रफ्तार के आगे नहीं टिक पाई गाय (ETV Bharat)

बाघों को नहीं लगता डर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें बाघ अपनी डेली की एक्टिविटी करते नजर आ जाते हैं. बाघ के शिकार करने का ये वीडियो कोई पहला नहीं है, इससे पहले भी बाघों के ऐसे कई वीडियो पर्यटकों ने कैप्चर किए हैं. जिसमें बाघ शिकार करते नजर आए हैं. ऐसे वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा कहते हैं कि-

"बांधवगढ़ में बाघ पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वो पर्यटकों से घुले मिले हैं. बांधवगढ़ में बाघ खुद को पूरी तरह से सुरक्षित पाते हैं, इसीलिए अपनी हैबिट के मुताबिक डेली रूटीन के कार्य बेधड़क निश्चित होकर पर्यटकों के सामने ही करते रहते हैं. यही वजह भी है कि इस तरह के दृश्य देखने के लिए पर्यटकों को मिल जाते हैं."

उमरिया: वैसे तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही बाघ अपने अलग-अलग अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. यहां पर्यटकों को बाघ कभी अटखेलियां करते, तो कभी शिकार का पीछा करते नजर आ जाते हैं. बाघों के तरह-तरह के वीडियो वायरल भी होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ मवेशी का एक ही झटके में शिकार कर लेता है. जिसको देखकर यूजर्स रोमांचित हो रहे हैं.

जब बाघ ने किया शिकार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ द्वारा मवेशी के शिकार का दृश्य किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है और अब ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मवेशी वहां चर रहा होता है, तभी अचानक दूसरी ओर से एक बाघ दौड़ता हुआ आता है और मवेशी पर टूट पड़ता है. मवेशी जान बचाने के लिए भागता है, लेकिन बाघ के जबड़े से बच नहीं पाता है.

बाघ को शिकार करते देख पर्यटक हुए रोमांचित (ETV Bharat)

बांधवगढ़ में कहां का है ये वीडियो?

ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले जब पर्यटक सफारी कर रहे थे, तभी वहां पर एक मवेशी चारा चर रहा था. उसी समय दूसरे ओर से बाघ ने अचानक से हमला कर दिया. हालांकि, मवेशी ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश जरूर की, लेकिन बाघ की रफ्तार के आगे वो नहीं टिक पाया और कुछ सेकेंड के अंदर ही बाघ ने उसका शिकार कर लिया.

BANDHAVGARH TIGER RESERVE
अपनी जान बचाने के लिए बाघ ने लगाई दौड़ (ETV Bharat)

बांधवगढ़ का कलाकार बाघ

जिस बाघ ने उस गाय का शिकार किया है, उसका नाम जमहोल बाघ है. ये बांधवगढ़ का कलाकार बाघ माना जाता है. अक्सर ही पर्यटकों को अपनी अद्भुत कलाओं से सम्मोहित करता रहता है. अभी हाल ही में इस जमहोल बाघ का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी अद्भुत कलाकारी से पर्यटकों का मनमोह रहा था. अब शिकार करने का ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जमहोल बाघ की उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष की है और यह मगधी जोन में अपनी टेरिटरी बनाए हुए है.

TIGER HUNTING VIDEO IN UMARIA
बाघ के रफ्तार के आगे नहीं टिक पाई गाय (ETV Bharat)

बाघों को नहीं लगता डर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें बाघ अपनी डेली की एक्टिविटी करते नजर आ जाते हैं. बाघ के शिकार करने का ये वीडियो कोई पहला नहीं है, इससे पहले भी बाघों के ऐसे कई वीडियो पर्यटकों ने कैप्चर किए हैं. जिसमें बाघ शिकार करते नजर आए हैं. ऐसे वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा कहते हैं कि-

"बांधवगढ़ में बाघ पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वो पर्यटकों से घुले मिले हैं. बांधवगढ़ में बाघ खुद को पूरी तरह से सुरक्षित पाते हैं, इसीलिए अपनी हैबिट के मुताबिक डेली रूटीन के कार्य बेधड़क निश्चित होकर पर्यटकों के सामने ही करते रहते हैं. यही वजह भी है कि इस तरह के दृश्य देखने के लिए पर्यटकों को मिल जाते हैं."

Last Updated : June 13, 2025 at 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.