उमरिया: वैसे तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही बाघ अपने अलग-अलग अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. यहां पर्यटकों को बाघ कभी अटखेलियां करते, तो कभी शिकार का पीछा करते नजर आ जाते हैं. बाघों के तरह-तरह के वीडियो वायरल भी होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ मवेशी का एक ही झटके में शिकार कर लेता है. जिसको देखकर यूजर्स रोमांचित हो रहे हैं.
जब बाघ ने किया शिकार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ द्वारा मवेशी के शिकार का दृश्य किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है और अब ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मवेशी वहां चर रहा होता है, तभी अचानक दूसरी ओर से एक बाघ दौड़ता हुआ आता है और मवेशी पर टूट पड़ता है. मवेशी जान बचाने के लिए भागता है, लेकिन बाघ के जबड़े से बच नहीं पाता है.
बांधवगढ़ में कहां का है ये वीडियो?
ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले जब पर्यटक सफारी कर रहे थे, तभी वहां पर एक मवेशी चारा चर रहा था. उसी समय दूसरे ओर से बाघ ने अचानक से हमला कर दिया. हालांकि, मवेशी ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश जरूर की, लेकिन बाघ की रफ्तार के आगे वो नहीं टिक पाया और कुछ सेकेंड के अंदर ही बाघ ने उसका शिकार कर लिया.

बांधवगढ़ का कलाकार बाघ
जिस बाघ ने उस गाय का शिकार किया है, उसका नाम जमहोल बाघ है. ये बांधवगढ़ का कलाकार बाघ माना जाता है. अक्सर ही पर्यटकों को अपनी अद्भुत कलाओं से सम्मोहित करता रहता है. अभी हाल ही में इस जमहोल बाघ का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी अद्भुत कलाकारी से पर्यटकों का मनमोह रहा था. अब शिकार करने का ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जमहोल बाघ की उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष की है और यह मगधी जोन में अपनी टेरिटरी बनाए हुए है.

- बाघ के भी छक्के छुड़ा देता है एशिया का यह सबसे बड़ा मवेशी, पेंच टाइगर रिजर्व में दीदार
- पन्ना में नहाकर बाघ को मिली ठंडक, मदमस्त चाल के साथ कुंड से निकला बाहर
बाघों को नहीं लगता डर
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें बाघ अपनी डेली की एक्टिविटी करते नजर आ जाते हैं. बाघ के शिकार करने का ये वीडियो कोई पहला नहीं है, इससे पहले भी बाघों के ऐसे कई वीडियो पर्यटकों ने कैप्चर किए हैं. जिसमें बाघ शिकार करते नजर आए हैं. ऐसे वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा कहते हैं कि-
"बांधवगढ़ में बाघ पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वो पर्यटकों से घुले मिले हैं. बांधवगढ़ में बाघ खुद को पूरी तरह से सुरक्षित पाते हैं, इसीलिए अपनी हैबिट के मुताबिक डेली रूटीन के कार्य बेधड़क निश्चित होकर पर्यटकों के सामने ही करते रहते हैं. यही वजह भी है कि इस तरह के दृश्य देखने के लिए पर्यटकों को मिल जाते हैं."