उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यूं तो बाघों के ही रोमांचित कर देने वाले वीडियो अब तक सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से अब हाथियों के भी वीडियो सामने आने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ और हाथी दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. जिसे देख पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं.
जब एक साथ दिखे बाघ और हाथी
खुले जंगल में मस्त मौला अंदाज में वन्य प्राणियों को कदमताल करते देखना रोमांचित कर देता है. इसी रोमांच के लिए पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व काफी संख्या में पहुंचते हैं. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी-बड़ी घास में एक ओर बाघ मस्त मौला अंदाज में बैठा हुआ है, लोग तस्वीर खींच रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं, और फिर सड़क के दूसरी ओर मस्त मौला अंदाज में दो हाथी कदमताल करते हुए अपनी मंजिल की ओर जाते देखे जा रहे हैं.
किसी पर्यटक ने पहले बाघ का वीडियो बनाया और फिर उसी कैमरे को मूव करते हुए हाथियों को भी दिखाया है. जिसमें सड़क के एक और हाथी हैं और सड़क के दूसरी ओर बाघ बैठा हुआ है. खुले जंगल में बाघ और हाथी का एक साथ दिखना बहुत कम ही नजर आता है.

पर्यटकों ने बनाया वीडियो
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पर्यटक बाघ और हाथी दोनों का वीडियो और फोटो बना रहे हैं. इसमें जिस पर्यटक ने भी वीडियो बनाया है पहले बाघ को दिखाया है फिर जब कैमरे को मूव किया है तो पर्यटक भी दिख रहे हैं, और फिर रोड के दूसरी ओर वहां हाथी भी नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 5 अप्रैल को बनाया गया है. जब पर्यटक ताला जोन में सफारी कर रहे थे तब उन्हें ये अद्भुत दृश्य देखने को मिला.
- हाथियों के दीदार का बेस्ट डेस्टिनेशन बना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, ऐसे बदली सूरत
- चक्रधारा संग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मौज कर रहा बजरंग, एक दहाड़ से दौड़ी आती है टाइग्रेस
पर्यटकों के साथ रच बस गए हैं हाथी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में साल 2018 में हाथियों की एंट्री हुई थी और उसके बाद साल दर साल यहां कई झुंड में हाथी पहुंचे. जिसमें कई हाथियों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को अपना रहवास बना लिया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 55 से 60 की संख्या में इन दिनों हाथी हैं. अब तो ये हाथी भी पर्यटकों के साथ रच बस गए हैं. पहले पर्यटकों को देखकर हाथी भले आक्रामक हुआ करते थे, लेकिन अब ये हाथी भी धीरे-धीरे शांत हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के किसी भी टाइगर रिजर्व में बाघ और हाथी का एक साथ दिखना संभव नहीं है, ये सिर्फ और सिर्फ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही देखने को मिलता है.