ETV Bharat / state

भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, UKSSSC ने 19 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित की, जानिए वजह - WRITTEN EXAMINATION POSTPONED

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जहां कुछ भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी की है तो वहीं एक विभाग की लिखित परीक्षा स्थगित की.

uksssc
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 5:30 PM IST

3 Min Read

देहरादून: राज्य में भर्ती परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ नया अपडेट जारी किया है. इसमें हवलदार प्रशिक्षक पद पर लिखित परीक्षा को स्थगित किया गया है. इसके अलावा समूह ग़ सीधी भर्ती के माध्यम से सहकारी निरीक्षक वर्ग के दो खाली पदों के लिए विज्ञापन भी जारी हुआ है. इसके साथ ही पूर्व में समूह ग की विज्ञप्ति में से पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी पद पर भर्ती को निरस्त किया गया है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है. राज्य में हवलदार प्रशिक्षक के खाली पदों के लिए 19 अप्रैल 2025 को लिखित परीक्षा आहूत की जानी थी, लेकिन आयोग ने कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

फिलहाल आयोग ने परीक्षा के लिए नई तारीख जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान करेगा. इससे पहले हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षा साल 2024 में अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित की गई थी.

इसके अलावा आयोग ने समूह ग़ में सीधी भर्ती के माध्यम से सहकारी समितियो के अंतर्गत सहकारी निरीक्षक वर्ग 2/ सहायक विकास अधिकारी के खाली पदों पर भी विज्ञप्ति जारी की है, जिसके लिए 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. कुल 45 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसी साल जनवरी में विभिन्न विभागों के समूह ग के 241 खाली पदों पर सीधी भर्ती चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें से अब पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती के विज्ञापन को निरस्त कर दिया गया है.

उत्तराखंड में इस साल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सैकड़ो खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी कर चुका है और इन सभी भारतीयों के लिए इसी साल लिखित परीक्षा की संभावित तिथि भी तय की गई है. इस तरह उत्तराखंड में इस साल विभिन्न विभागों के लिए बड़ी संख्या में खाली पदों के सापेक्ष भर्ती परीक्षाएं होने जा रही है. इसके लिए आयोग भी लिखित परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. माना जा रहा है कि इस साल राज्य के विभिन्न विभागों के खास तौर पर समूह ग़ के पदों को पूरी तरह भरने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें---

देहरादून: राज्य में भर्ती परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ नया अपडेट जारी किया है. इसमें हवलदार प्रशिक्षक पद पर लिखित परीक्षा को स्थगित किया गया है. इसके अलावा समूह ग़ सीधी भर्ती के माध्यम से सहकारी निरीक्षक वर्ग के दो खाली पदों के लिए विज्ञापन भी जारी हुआ है. इसके साथ ही पूर्व में समूह ग की विज्ञप्ति में से पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी पद पर भर्ती को निरस्त किया गया है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है. राज्य में हवलदार प्रशिक्षक के खाली पदों के लिए 19 अप्रैल 2025 को लिखित परीक्षा आहूत की जानी थी, लेकिन आयोग ने कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

फिलहाल आयोग ने परीक्षा के लिए नई तारीख जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान करेगा. इससे पहले हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षा साल 2024 में अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित की गई थी.

इसके अलावा आयोग ने समूह ग़ में सीधी भर्ती के माध्यम से सहकारी समितियो के अंतर्गत सहकारी निरीक्षक वर्ग 2/ सहायक विकास अधिकारी के खाली पदों पर भी विज्ञप्ति जारी की है, जिसके लिए 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. कुल 45 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसी साल जनवरी में विभिन्न विभागों के समूह ग के 241 खाली पदों पर सीधी भर्ती चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें से अब पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती के विज्ञापन को निरस्त कर दिया गया है.

उत्तराखंड में इस साल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सैकड़ो खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी कर चुका है और इन सभी भारतीयों के लिए इसी साल लिखित परीक्षा की संभावित तिथि भी तय की गई है. इस तरह उत्तराखंड में इस साल विभिन्न विभागों के लिए बड़ी संख्या में खाली पदों के सापेक्ष भर्ती परीक्षाएं होने जा रही है. इसके लिए आयोग भी लिखित परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. माना जा रहा है कि इस साल राज्य के विभिन्न विभागों के खास तौर पर समूह ग़ के पदों को पूरी तरह भरने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.