ETV Bharat / state

उज्जैन में महिला को मोटा मुनाफा कमाने का लालच पड़ा महंगा, गवाएं 25 लाख रुपये - UJJAIN WOMAN CYBER ​​FRAUD 25 LAKH

उज्जैन में शेयर मार्केट के नाम पर महिला से 25 लाख की ठगी, स्टेट साइबर पुलिस ने आरोपी को भोपाल से किया अरेस्ट.

UJJAIN WOMAN CYBER ​​FRAUD 25 LAKH
महिला से 25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2025 at 1:19 PM IST

3 Min Read

उज्जैन: आम जनता से ठगी करने वाले एक ठग को पकड़ने में साइबर पुलिस उज्जैन को सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने युवक को भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर उज्जैन की एक महिला से 25 लाख रुपए ठग लिए थे. दरअसल, आरोपी लोगों को अपने सांझे में लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ता, जिसमें पहले से जुड़े फर्जी लोग शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने का स्क्रीन शॉट शेयर करते थे. जिससे लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते थे.

शेयर मार्केट के नाम पर महिला से ठगी

आरोपी ठग ने इसी तरह उज्जैन की महिला को झांसे में लेकर 25 लाख रुपए शेयर में निवेश करने के नाम पर लिए. आरोपी ने ये पैसे अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए थे. जब निवेश की राशि बढ़ गई तो महिला ने इस रकम को विड्रॉल करने की कोशिश की, लेकिन राशि विड्रॉ नहीं हुई. इसके बाद में महिला को एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हो गई है. महिला ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस उज्जैन से की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने युवक के 8 अलग-अलग खातों में जून से जुलाई 2024 में पैसे शेयर में निवेश करने के लिए जमा करवाए थे.

State cyber police arrested accused
स्टेट साइबर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट (ETV Bharat)

लालच में आकर महिला ने गवाएं 25 लाख

उज्जैन साइबर थाना प्रभारी अमित परिहार ने बताया, "बाफना पार्क कॉलोनी निवासी महिला से शिकायत मिली थी कि उसके साथ 25 लाख की ठगी हुई है. महिला ने बताया व्हाट्सप्प पर शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का एक मैसेज मिला था. उस मैसेज के अनुसार एक व्हाट्सप्प ग्रुप में एड हुई और उसमें जुड़े अन्य सदस्य के माध्यम से भी मुनाफे के बारे में जानकारी लगती रही. मुनाफा कमाने के चक्कर में मैंने भी 25 लाख रुपए जाम किए लेकिन जब रकम निकालने गए तो पैसे नहीं निकले, तो मुझे ठगी का एहसास हुआ."

स्टेट साइबर ने दर्ज की शिकायत

स्टेट साइबर पुलिस उज्जैन जोन ने इस मामले में धारा 318(4) बीएनएस व 66(d) आईटी एक्ट में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना व अन्य साक्ष्य के आधार पर स्टेट साइबर ने 34 वर्षीय मोहम्मद जावेद पिता जलील कुरेशी निवासी अशोक नगर भोपाल को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ के दौरान ठगी की वारदात को कबूला.

स्टेट साइबर की आम जन से अपील

स्टेट साइबर ने कहा, "फर्जी कॉलर पर विश्वास नहीं करें और किसी भी प्रकार के कॉल पर किसी को राशि ट्रांसफर नहीं करें. शेयर मार्केट में निवेश अधिकृत ब्रोकर व अधिकृत एप्लीकेशन के माध्यम से ही करें. बैंक से संबंधित कोई भी मैसेज कॉल को एक बार बैंक जाकर वेरीफाई जरूर करें. किसी भी प्रकार के रिमोट एप का उपयोग न करें ना ही कॉल पर दिए किसी अज्ञात के निर्देश का पालन करें. डिजिटल गिरफ्तारी पुलिस व अन्य कोई भी विभाग नहीं करता, इसलिए ऐसे मामलों से भी बचे."

उज्जैन: आम जनता से ठगी करने वाले एक ठग को पकड़ने में साइबर पुलिस उज्जैन को सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने युवक को भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर उज्जैन की एक महिला से 25 लाख रुपए ठग लिए थे. दरअसल, आरोपी लोगों को अपने सांझे में लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ता, जिसमें पहले से जुड़े फर्जी लोग शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने का स्क्रीन शॉट शेयर करते थे. जिससे लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते थे.

शेयर मार्केट के नाम पर महिला से ठगी

आरोपी ठग ने इसी तरह उज्जैन की महिला को झांसे में लेकर 25 लाख रुपए शेयर में निवेश करने के नाम पर लिए. आरोपी ने ये पैसे अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए थे. जब निवेश की राशि बढ़ गई तो महिला ने इस रकम को विड्रॉल करने की कोशिश की, लेकिन राशि विड्रॉ नहीं हुई. इसके बाद में महिला को एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हो गई है. महिला ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस उज्जैन से की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने युवक के 8 अलग-अलग खातों में जून से जुलाई 2024 में पैसे शेयर में निवेश करने के लिए जमा करवाए थे.

State cyber police arrested accused
स्टेट साइबर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट (ETV Bharat)

लालच में आकर महिला ने गवाएं 25 लाख

उज्जैन साइबर थाना प्रभारी अमित परिहार ने बताया, "बाफना पार्क कॉलोनी निवासी महिला से शिकायत मिली थी कि उसके साथ 25 लाख की ठगी हुई है. महिला ने बताया व्हाट्सप्प पर शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का एक मैसेज मिला था. उस मैसेज के अनुसार एक व्हाट्सप्प ग्रुप में एड हुई और उसमें जुड़े अन्य सदस्य के माध्यम से भी मुनाफे के बारे में जानकारी लगती रही. मुनाफा कमाने के चक्कर में मैंने भी 25 लाख रुपए जाम किए लेकिन जब रकम निकालने गए तो पैसे नहीं निकले, तो मुझे ठगी का एहसास हुआ."

स्टेट साइबर ने दर्ज की शिकायत

स्टेट साइबर पुलिस उज्जैन जोन ने इस मामले में धारा 318(4) बीएनएस व 66(d) आईटी एक्ट में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना व अन्य साक्ष्य के आधार पर स्टेट साइबर ने 34 वर्षीय मोहम्मद जावेद पिता जलील कुरेशी निवासी अशोक नगर भोपाल को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ के दौरान ठगी की वारदात को कबूला.

स्टेट साइबर की आम जन से अपील

स्टेट साइबर ने कहा, "फर्जी कॉलर पर विश्वास नहीं करें और किसी भी प्रकार के कॉल पर किसी को राशि ट्रांसफर नहीं करें. शेयर मार्केट में निवेश अधिकृत ब्रोकर व अधिकृत एप्लीकेशन के माध्यम से ही करें. बैंक से संबंधित कोई भी मैसेज कॉल को एक बार बैंक जाकर वेरीफाई जरूर करें. किसी भी प्रकार के रिमोट एप का उपयोग न करें ना ही कॉल पर दिए किसी अज्ञात के निर्देश का पालन करें. डिजिटल गिरफ्तारी पुलिस व अन्य कोई भी विभाग नहीं करता, इसलिए ऐसे मामलों से भी बचे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.