उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में व्यापार मेला आयोजित किया गया था. बुधवार को विक्रमोत्सव-2025 व्यापार मेला को समाप्त हो गया. व्यापार मेला के आखिरी दिन तक वाहन खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही. बीते करीब 64 दिनों में 35 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री दर्ज की गई, जिससे शासन को लगभग 176 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
बुधवार तक बिके 35 हजार वाहन
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि "उज्जैन मेले की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी. जिसका समापन पहले 31 मार्च को तय था, लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसे 9 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया. आरटीओ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार तक 34,670 वाहन बिक चुके थे. बुधवार दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा 35 हजार तक पहुंच गया."

लाखों में लगी वीआईपी नंबर की बोली
आरटीओ मालवीय ने बताया कि "इस मेले में 50 प्रतिशत की छूट के चलते दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई. दिलचस्प बात ये रही कि एक कार के VIP नंबर की बोली 9 लाख रुपए तक पहुंच गई. Mercedes-Benz जैसी लग्जरी कारें भी खरीदी गईं. जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपए तक रही. वहीं करीब 10 BMW कार भी मेला स्थल से बिकीं."
- विक्रम व्यापार मेले में बिके 2000 करोड़ के व्हीकल्स, टैक्स में बंपर छूट से टूटा रिकॉर्ड
- एमपी में वाहनों की खरीदी पर 50% टैक्स की छूट, मोहन सरकार का फैसला सुनते ही खरीदने दौड़ रहे लोग
काउंटरों पर लोगों को करना पड़ा इंतजार
हालांकि, तेज गर्मी में रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. जिनके पास पहचान या सिफारिश थी, उन्हें प्राथमिकता दी गई, जिससे अन्य लोग नाराज नजर आए.