उज्जैन: बुधवार को उज्जैन के मक्सी रोड स्थित PTS (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) में दोपहर 3 बजे करीब हड़कंप मच गया. आंधी तूफान की वजह से मधुमक्खियों का एक झुंड PTS के पार्किंग एरिया में शेड के यहां खड़े 6 पुलिस अधिकारियों पर टूट पड़ा. इन अधिकारियों में 2 निरीक्षक, 3 एएसआई और 1 एसआई थे तभी मधुमक्खियों का झुंड आया और उन पर हमला कर दिया. इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी की हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई है. जबकि 5 अधिकारियों का उज्जैन के शासकीय चरक भवन में उपचार जारी है.
आंधी तूफान की वजह से आया मधुमक्खियों का झुंड
हादसे मे निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे की मौत हुई है. जबकि घायलों में निरीक्षक दिनेश पटेल, एसआई बलराम चड़ार, एएसआई कैलाश चौहान, एएसआई अखिलेश सूर्यवंशी, एएसआई राधेश्याम गोयल शामिल हैं. पीटीएस एसपी अंजना तिवारी हादसे की सूचना पर शासकीय चरक भवन अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया, ''सभी घायलों का उपचार करवाया जा रहा है. छत के रास्ते आंधी तूफान की वजह से मधुमक्खियां आईं और हमला किया. सभी घायल अभी ठीक है. संभवतः किसी पेड़ पर ये छत्ता था जो उड़ता हुआ आया.'' एसपी अंजना तिवारी ने कहा मृतक धुर्वे को 4 बजे डॉक्टर को दिखाने हॉस्पिटल जाना था. उनका 02:45 बजे करीब कॉल भी आया था लेकिन उसके कुछ देर बाद ये हादसा हो गया.''
- शहडोल में क्रिकेट मैदान में उतरी मधुमक्खियां, खिलाड़ी बैट-बॉल छोड़ भागे, दर्शक बोले हम चलते हैं
- मध्यप्रदेश में मधुमक्खी अटैक जारी, भंडारा खाने आए एक व्यक्ति की मौत, कई घायल
- मधुमक्खी ने कैसे ले ली युवक की जान, पुलिस को हजम नहीं हो रही बात,अब है इस रिपोर्ट का इंतजार

लंच टाइम में आए थे बाहर
घायल पुलिस अधिकारियों में दिनेश पटेल और बलराम ने बताया, ''लंच टाइम में हम बाहर आए और अचानक हमला हुआ. सर, आंख, नाक, कान में मधुमखियों ने काटा. हमने कंबल व अन्य साधनों से बचने की कोशिश की. तत्काल स्टाफ एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पंहुचा.''