ETV Bharat / state

91 करोड़ की लागत से बनेगा फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज, सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन - UJJAIN FREEGANJ OVERBRIDGE

सिंहस्थ की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश में अनेक विकास कार्य जारी हैं. 21 दिसंबर को यहां आईटी पार्क का भी होगा भूमि पूजन.

FREEGANJ OVERBRIDGE BHOOMI PUJAN
मोहन यादव ने फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का किया भूमी पूजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 3:27 PM IST

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को फ्रीगंज के नए रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया. यह ब्रिज 91.76 करोड़ रु की लागत से बनाया जाएगा. यह नया पुल 21 से 22 मीटर चौड़ा होगा, जिससे शहर के बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए इस ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.

21 दिसंबर को आईटी पार्क का होगा भूमि पूजन

सीएम मोहन यादव ने कहा, "फ्रीगंज का ब्रिज लगभग 100 साल पुराना है. नए ब्रिज के निर्माण से अब आवागमन में सुविधा होगी. आने वाले सिंहस्थ में 15 करोड़ से ज्यादा यात्री आएंगे. इसके लिए हमें सभी मार्ग चौड़े करने पड़ेंगे. माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास के सारे कामों को लेकर हम कृत संकल्पित है. 21 दिसंबर को आईटी पार्क का भी भूमि पूजन किया जाएगा." उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.

नया फ्रीगंज ओवरब्रिज का होगा निर्माण (ETV Bharat)

पुराने पुल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार फ्रीगंज ओवरब्रिज का मौजूदा पुल स्वतंत्रता से पहले का है, जिसे नैरोगेज ट्रेनों के संचालन के लिए बनाया गया था. इसे 1980 और 1992 में चौड़ा किया गया, लेकिन बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं के कारण 2004 में एक तरफ का फुटपाथ हटाना पड़ा. नए ब्रिज के निर्माण के बाद भी मौजूदा पुल अपनी जगह पर बना रहेगा.

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को फ्रीगंज के नए रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया. यह ब्रिज 91.76 करोड़ रु की लागत से बनाया जाएगा. यह नया पुल 21 से 22 मीटर चौड़ा होगा, जिससे शहर के बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए इस ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.

21 दिसंबर को आईटी पार्क का होगा भूमि पूजन

सीएम मोहन यादव ने कहा, "फ्रीगंज का ब्रिज लगभग 100 साल पुराना है. नए ब्रिज के निर्माण से अब आवागमन में सुविधा होगी. आने वाले सिंहस्थ में 15 करोड़ से ज्यादा यात्री आएंगे. इसके लिए हमें सभी मार्ग चौड़े करने पड़ेंगे. माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास के सारे कामों को लेकर हम कृत संकल्पित है. 21 दिसंबर को आईटी पार्क का भी भूमि पूजन किया जाएगा." उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.

नया फ्रीगंज ओवरब्रिज का होगा निर्माण (ETV Bharat)

पुराने पुल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार फ्रीगंज ओवरब्रिज का मौजूदा पुल स्वतंत्रता से पहले का है, जिसे नैरोगेज ट्रेनों के संचालन के लिए बनाया गया था. इसे 1980 और 1992 में चौड़ा किया गया, लेकिन बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं के कारण 2004 में एक तरफ का फुटपाथ हटाना पड़ा. नए ब्रिज के निर्माण के बाद भी मौजूदा पुल अपनी जगह पर बना रहेगा.

Last Updated : Dec 12, 2024, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.