उज्जैन: उज्जैन जिले के माकड़ौन पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रावणखेड़ी में 10 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्याकर दी गई. हत्या का आरोप सौतेली मां पर है. साथ ही पिता पर सबूत मिटाने का आरोप है. मामले के अनुसार सौतेली मां ने नाबालिग बेटी की हत्या कर दी और फिर अपने पति के साथ मिलकर चुपचाप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान गांव वालों को पति-पत्नी ने बेटी की मौत हार्टअटैक से होनी बताई. खास बात ये है कि इस मामले के खुलासे में बच्चों द्वारा बनाया गया वीडियो काम आया.
सौतेली मां पर गला दबाकर हत्या का आरोप
माकड़ौन एसडीओपी भविष्य भास्कर के अनुसार "रावणखेड़ी में 10 साल की बच्ची अपने पिता बालाराम पंवार और सौतेली मां संगीता के साथ रहती थी. सौतेली मां का आए दिन बच्ची से घर के काम को लेकर झगड़ा होता था. हत्या की वारदात 18 मई की है. पुलिस को सूचना मिली कि 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की ऐसे सबूत मिले, जिससे पता चला कि बच्ची की हत्या उसी की सौतेली मां संगीता बाई ने की है. पुलिस ने जब संगीता से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया. उसी बेटी का गला दबाकर हत्या की. इसके बाद बच्ची के पिता ने सबूत मिटा दिए."
- दलित युवक को अधमरा कर थाने में छोड़ा, जातिसूचक गालियां दी और सुला दी मौत की नींद
- एमपी में फिल्म दृश्यम जैसा मर्डर, शव को छुपाया ऐसी जगह ढूंढती रही पुलिस
आरोप सौतेली मां व पिता ने ग्रामीणों को दिया झांसा
बच्ची की हत्या को सामान्य मौत दिखाने के लिए पति-पत्नी ने चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर दिया. आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 103(1), 238(क), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और गिरफ्तार किया गया. वहीं, बच्ची की अचानक मौत के बाद पूरे गांव में कई प्रकार की चर्चा होने लगी. बच्ची के माता-पिता ने भी अलग-अलग कहानी बनाई. अंतिम संस्कार के दौरान गांव के कुछ बच्चों ने एक वीडियो बना लिया. वीडियो में पुलिस ने पाया कि बच्ची के गले पर निशान व अन्य साक्ष्य हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया.