ETV Bharat / state

उदयपुर सांसद का बाप पार्टी पर जोरदार हमला, बोले–'BAP लूटेरी गैंग, युवाओं को बना रहे पत्थरबाज' - UDAIPUR MP MANNALAL RAWAT

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने मेवाड़ में टेक्नोलॉजी, ट्रेड और ट्रेनिंग की जरूरत पर जोर दिया.

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 3, 2025 at 8:15 AM IST

2 Min Read

उदयपुर: उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपने 1 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर बयान दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने में मेवाड़ क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. डॉ. रावत ने कहा कि 8 जून को ‘विकसित भारत में मेवाड़ की भूमिका’ विषय पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय योगदान पर चर्चा होगी.

बाप पार्टी पर तीखा हमला : बातचीत के दौरान डॉ. रावत ने बाप पार्टी (BAP) और बीटीपी (BTP) को लूटेरी और षड्यंत्रकारी गैंग बताया. उन्होंने कहा कि इनके नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है और ये क्षेत्र के युवाओं को पत्थरबाज बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियां बाहरी ताकतों से प्रेरित होकर क्षेत्र के विकास में बाधा बन रही हैं.

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत का बयान (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

इसे भी पढ़ें: झालावाड़ में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

विकसित मेवाड़ 2047 का विजन : सांसद ने बताया कि मेवाड़ की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां की अर्थव्यवस्था तीन टी (Tourism, Tribal, Transport) पर आधारित है, जिसे टेक्नोलॉजी, ट्रेड और ट्रेनिंग से जोड़ना होगा. उन्होने महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और सौर ऊर्जा के उपयोग पर भी जोर दिया. सांसद रावत ने बताया कि जल्द ही उदयपुर को सीधे दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली ट्रेनों की सौगात दी जाएगी. इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में तेज़ी से वृद्धि होगी.

कृषि में रूपान्तरण के संबंध में चर्चा करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि क्षेत्र में बहुतायत से पाये जाने वाले सीताफल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टिश्यू कल्चर पर कार्य करने के लिए आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से चर्चा हुई है.शहर के अंदरूनी इलाकों में जल संकट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और विलेज टूरिज्म जैसे मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब में डॉ. रावत ने समाधान के लिए गंभीर प्रयास करने का आश्वासन दिया.

उदयपुर: उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपने 1 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर बयान दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने में मेवाड़ क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. डॉ. रावत ने कहा कि 8 जून को ‘विकसित भारत में मेवाड़ की भूमिका’ विषय पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय योगदान पर चर्चा होगी.

बाप पार्टी पर तीखा हमला : बातचीत के दौरान डॉ. रावत ने बाप पार्टी (BAP) और बीटीपी (BTP) को लूटेरी और षड्यंत्रकारी गैंग बताया. उन्होंने कहा कि इनके नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है और ये क्षेत्र के युवाओं को पत्थरबाज बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियां बाहरी ताकतों से प्रेरित होकर क्षेत्र के विकास में बाधा बन रही हैं.

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत का बयान (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

इसे भी पढ़ें: झालावाड़ में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

विकसित मेवाड़ 2047 का विजन : सांसद ने बताया कि मेवाड़ की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां की अर्थव्यवस्था तीन टी (Tourism, Tribal, Transport) पर आधारित है, जिसे टेक्नोलॉजी, ट्रेड और ट्रेनिंग से जोड़ना होगा. उन्होने महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और सौर ऊर्जा के उपयोग पर भी जोर दिया. सांसद रावत ने बताया कि जल्द ही उदयपुर को सीधे दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली ट्रेनों की सौगात दी जाएगी. इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में तेज़ी से वृद्धि होगी.

कृषि में रूपान्तरण के संबंध में चर्चा करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि क्षेत्र में बहुतायत से पाये जाने वाले सीताफल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टिश्यू कल्चर पर कार्य करने के लिए आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से चर्चा हुई है.शहर के अंदरूनी इलाकों में जल संकट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और विलेज टूरिज्म जैसे मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब में डॉ. रावत ने समाधान के लिए गंभीर प्रयास करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.