ETV Bharat / state

बिहार के भागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्तों ने एक-दूसरे को मार डाला - MURDER IN BHAGALPUR

भागलपुर में दो युवक आपस में भिड़ गए और दोनों ने कई राउंड कर दी. इस गोलीबारी में दोनों की मौत हो गई है.

Murder in Bhagalpur
भागलपुर में युवकों की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 4, 2025 at 10:35 AM IST

Updated : April 4, 2025 at 11:38 AM IST

4 Min Read

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया से बड़ी खबर सामने आई है. जहां दो युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर इलाके के काली स्थान के पास का है. बीते गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान सुनील पोद्दार के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र करण पोद्दार और शुभम मिश्रा के रूप में की गई है.

आपस में भिड़े दो युवक: जानकारी मुताबिक गुरुवार की रात दोनों युवक अपने दोस्त के साथ गांव के ही काली मंदिर स्थित कुआं के पास बैठे हुए थे. इसी बीच करण और शुभम के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दोनों के बीच उठापटक हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चलाने लगा. हालांकि शुभम गोली लगने के बाद भागने की कोशिश लेकिन भाग नहीं सका. शुभम को एक गोली सीने में मारी गई थी. एक गोली उसके हाथ में लगी थी.

एक-दूसरे को किया गोलियों से छलनी: करण को तीन गोली सीने में मारी गई है. बताया जा रहा है कि शुभम के साथ एक अन्य युवक था लेकिन करण अकेला वहां पर था. करण ने जब शुभम पर गोली चलाई तो शुभम के दोस्त ने भी करण पर फायरिंग कर दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा युवक मौके से भागने में सफल रहा.

घटनास्थल पर पहुंचे इलाके के सौरभ ने बताया कि दोनों की बॉडी 50 मीटर की दूर पर थी. करण के बॉडी के पास खून गिरा हुआ था. शुभम की बॉडी के पास खून नहीं था. मायागंज अस्पताल में डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की है.

युवक की मां ने लगाया राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. लोगों का कहना है कि वहां 10 से अधिक राउंड गोली चली है. सभी गोली पिस्टल से फायर हुई है. घटना के बाद सोनू उर्फ शुभम मिश्रा की मां प्रेमलता देवी मायागंज अस्पताल पहुंची, जहां वो अपने बेटे की डेड बॉडी से लिपटकर रोने लगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके बेटे की हत्या हुई है. शुभम मिश्रा की बहन ने बताया कि "खाना खाने के बाद शुभम घर से निकला था. मां ने रोका भी लेकिन वो नहीं रुके."

"बार-बार कह रही थी कि खाना खाकर बेटा घर से निकलना लेकिन वो माना नहीं, हमने रोका भी था. अगर 10 मिनट रुक जाता तो आज बेटा हमारे पास होता. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उसे मार दिया गया है, मेरा तो अब घर उजड़ गया है."- मृतक शुभम की मां

दोनों युवकों के बीच था आपसी विवाद: स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि पिछले कई सालों से करण इलाके में स्मैक का बड़ा धंधेबाज था, हमेशा वह नशे में ही रहता था. वहीं शुभम भी इस धंधे में संलिप्त था. हालांकि, शुभम का करण से लंबे समय से मन मुटाव था. दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी. साथ ही शुभम एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाता भी था, जबकि करण नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री के अलावा कुछ नहीं करता था. करण की दो साल पहले ही शादी हुई थी, जिससे उसका एक साल का बेटा भी है.

क्या कहती है पुलिस?: फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, दो युवक की मौत हुई है. विवाद किस बात को लेकर हुआ था, इसकी जांच चल रही है. एक और युवक के मौक पर होने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

"दो युवकों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी है. दोनों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर एक और युवक के होने की बात सामने आ रही है, जब दोनों मृतक के बीच विवाद हो रहा था तो तीसरा वहां मौजूद था. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-प्रेरणा कुमार, एसपी, नवगछिया

पढ़ें-कोर्ट से लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, परिजनों ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

बिहार के भागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्तों ने एक-दूसरे को मार डाला

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया से बड़ी खबर सामने आई है. जहां दो युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर इलाके के काली स्थान के पास का है. बीते गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान सुनील पोद्दार के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र करण पोद्दार और शुभम मिश्रा के रूप में की गई है.

आपस में भिड़े दो युवक: जानकारी मुताबिक गुरुवार की रात दोनों युवक अपने दोस्त के साथ गांव के ही काली मंदिर स्थित कुआं के पास बैठे हुए थे. इसी बीच करण और शुभम के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दोनों के बीच उठापटक हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चलाने लगा. हालांकि शुभम गोली लगने के बाद भागने की कोशिश लेकिन भाग नहीं सका. शुभम को एक गोली सीने में मारी गई थी. एक गोली उसके हाथ में लगी थी.

एक-दूसरे को किया गोलियों से छलनी: करण को तीन गोली सीने में मारी गई है. बताया जा रहा है कि शुभम के साथ एक अन्य युवक था लेकिन करण अकेला वहां पर था. करण ने जब शुभम पर गोली चलाई तो शुभम के दोस्त ने भी करण पर फायरिंग कर दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा युवक मौके से भागने में सफल रहा.

घटनास्थल पर पहुंचे इलाके के सौरभ ने बताया कि दोनों की बॉडी 50 मीटर की दूर पर थी. करण के बॉडी के पास खून गिरा हुआ था. शुभम की बॉडी के पास खून नहीं था. मायागंज अस्पताल में डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की है.

युवक की मां ने लगाया राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. लोगों का कहना है कि वहां 10 से अधिक राउंड गोली चली है. सभी गोली पिस्टल से फायर हुई है. घटना के बाद सोनू उर्फ शुभम मिश्रा की मां प्रेमलता देवी मायागंज अस्पताल पहुंची, जहां वो अपने बेटे की डेड बॉडी से लिपटकर रोने लगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके बेटे की हत्या हुई है. शुभम मिश्रा की बहन ने बताया कि "खाना खाने के बाद शुभम घर से निकला था. मां ने रोका भी लेकिन वो नहीं रुके."

"बार-बार कह रही थी कि खाना खाकर बेटा घर से निकलना लेकिन वो माना नहीं, हमने रोका भी था. अगर 10 मिनट रुक जाता तो आज बेटा हमारे पास होता. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उसे मार दिया गया है, मेरा तो अब घर उजड़ गया है."- मृतक शुभम की मां

दोनों युवकों के बीच था आपसी विवाद: स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि पिछले कई सालों से करण इलाके में स्मैक का बड़ा धंधेबाज था, हमेशा वह नशे में ही रहता था. वहीं शुभम भी इस धंधे में संलिप्त था. हालांकि, शुभम का करण से लंबे समय से मन मुटाव था. दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी. साथ ही शुभम एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाता भी था, जबकि करण नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री के अलावा कुछ नहीं करता था. करण की दो साल पहले ही शादी हुई थी, जिससे उसका एक साल का बेटा भी है.

क्या कहती है पुलिस?: फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, दो युवक की मौत हुई है. विवाद किस बात को लेकर हुआ था, इसकी जांच चल रही है. एक और युवक के मौक पर होने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

"दो युवकों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी है. दोनों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर एक और युवक के होने की बात सामने आ रही है, जब दोनों मृतक के बीच विवाद हो रहा था तो तीसरा वहां मौजूद था. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-प्रेरणा कुमार, एसपी, नवगछिया

पढ़ें-कोर्ट से लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, परिजनों ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

Last Updated : April 4, 2025 at 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.